-नए अनुरक्षण नीति वर्ष 2018 के तहत होगा कुल 31 किलोमीटर में 13 सड़क का निर्माणा
-सिमरी बाजार ,काजीपुर से सुंदरपुर मोड़ एवं पुराना भोजपुर सोनवर्षा एवं दुलहपुर सड़क का होगा कायाकल्प
सिमरी प्रखण्ड क्षेत्र के 31 किलोमीटर के दायरे में कुल 13 सड़को का ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट विभाग को भेज दिया है। इन सड़कों का निर्माण नए अनुरक्षण नीति वर्ष 2018 के तहत किया जाना है। अधिकारियों के मुताबिक सड़क का प्रसाशनिक स्वीकृति मिलते ही कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। जिन सड़को का सर्वे हुआ है। उसमें पीएमजीएसवाई के तहत निमौवा पथ जिसकी लंबाई 0.830 किलोमोटर,एमएमजीएसयाई के तहत सतफेडवा मार्ग 1.500 किलोमीटर,राजपुर नवरंग राय के डेरा से टोनिया टोला 1.180 किलोमीटर,राजपुर से मलहचकिया रोड भाया छोटका राजपुर शिवाला 1.750 किलोमीटर, डुमरी भोजपुर रोड से हरिजन टोला तक 0.950,पुराना भोजपुर सिमरी पथ से सोनवर्षा दुलहपुर पथ 6.430,दुधारचक से मिशन मोड़ भाया बड़ाका गांव 5.850,सिमरी अस्पताल से हनुमान मंदिर सहित सिमरी बाजार तक मरमती कार्य 0.750 किलोमीटर,डुमरी सही यार रोड से हरिजन टोला 1.5 किलोमीटर,काजीपुर मोड़ से सुंदरपुर मोड़ भाया बड़का सिहनपुरा 7.130 किलोमीटर पथ का नवनिर्माण होना है। इन सड़कों का निर्माण हो जाने से वाहने सरपट सड़क पर दौड़ेगी। ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता ने धीरज कुमार ने बताया की सड़कों का सर्वे कर विभाग को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य को शुरू किया जाएगा।
सिमरी के 13 सड़को का ग्रामीण कार्य विभाग ने सर्वे कर विभाग को भेजा रिपोर्ट

Leave a Reply