Advertisement

डुमरांव अनुमण्डल क्षेत्र के 64 जर्जर पुलों में 8 का RWD ने किया चयन

Construction will be done under the bridge scheme, the work division submitted the report to the department after filling the checklist
Share
  • डुमरांव: सेतु योजना के तहत होगा निर्माण, चेकलिस्ट भरकर कार्य प्रमंडल ने विभाग को सौप रिपोर्ट

    डुमरांव: ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर यातायात के लिए इस साल पुलों का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत पुलों का निर्माण किया जाना है। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल डुमरांव के द्वारा क्षेत्र के 64 जर्जर पुलों का नव निर्माण के लिए लिस्ट विभाग को भेजा था। जिसमे 8 पुलों का चयन कर चेक लिस्ट का मांग विभाग ने किया था। जिसे कार्य प्रमंडल ने भरकर विभाग को सौप दिया है। अधिकारियों के मुताबिक अब पुलों का प्रसाशनिक मिलते ही निर्माण की ओर कदम बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत निर्माण कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाके की सभी सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त भी करने की कवायद किया जा रहा है। यही नही इस विभाग के द्वारा ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत सड़कों का राइडिंग क्वालिटी सात वर्षों तक मानक के अनुरूप रखा जायेगा। इस सात साल में सड़कों का दो बार कालीकरण का कार्य किया जायेगा।इससे ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।
  • पुल निर्माण के लिए चक्की में 3, नावानागर में दो एवं ब्रह्मपुर में 1 का चयन

    ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल डुमरांव को विभाग के द्वारा जो 8 पुलों का चेकलिस्ट मिला है। उसमें चक्की के तीन पुल शामिल है। जिसमे चक्की चुनी डेरा से चंदा पंचायत को जोड़ने के लिए धर्मावती नदी में पुल निर्माण जिसकी लंबाई 30.00मी एवं 2 करोड़ 40 लाख अनुमानित खर्च राशि है। इसी प्रकार अरक पंचायत में कृष्ण भगवान स्थान के पास पँचफेडवा से चक्की ब्लॉक जाने वाला धर्मावती नदी पर पुल निर्माण 30 मीटर लागत 1 करोड़ 80 लाख, अरक से जवहि पंचायत जाने वाली सड़क में रंगी डेरा के पास भागड़ नदी में पुल निर्माण एवं धरीक्षण बाबा के कुटिया के नजदीक भगड़ में पुल का निर्माण लंबाई 10 मीटर जिसपर 60 लाख खर्च होना है। वही नावानगर क्षेत्र के ग्राम मणिया और इटौहा के बीच छेरा नदी पर पुल निर्माणा कार्य जिसकी लंबाई 60 मीटर है। इसपर 4 करोड़ 80 लाख खर्च किया जाना है। यह पुल अंगेजो के जमाने मे निर्माण किया गया था। अब लेवल पुल का पाया शेष बचा हुआ है। नावानगर के बिसया एवं उसरा के बीच ठोरा नदी में पुल निर्माण कार्य लंबाई 100 मीटर इसपर 7 करोड़ एवं ब्रह्मपुर प्रखण्ड के बैरिया के ग्राम बलुआ के पास भगड में पुल निर्माण कार्य लंबाई 120 मीटर है। इसके निर्माण पर कुल 9 करोड़ 60 लाख राशि खर्च किया जाना है। ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल डुमरांव के सहायक अभियंता गुड्डू कुमार ने बताया कि विभाग को चेक लिस्ट भेज दिया गया है। प्रशासनिक मिलने के साथ ही निर्माण के क्षेत्र में कार्य आगे बढ़ाया जाएगा। इन स्थानों पर पुल का नवनिर्माण कराया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें- राजपुर थाना क्षेत्र में चोरो का तांडव 24 घंटे में दो बड़ी घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *