Advertisement

48 पेटी शराब हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

48 पेटी शराब हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार
Share

न्यूज़ 11 बिहार (बक्सर ) मुफस्सिल थाना पुलिस को रविवार की रात 48 पेटी शराब हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार। पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो गोली के साथ पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ट्रक और कार में छुपा कर लाया जा रहा 48 पेटी शराब बरामद किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार सभी शराब तस्करों को जेल भेज दिया।

सोमवार को सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना के समीप घेराबंदी कर वाहन जांच अभियान शुरू की। इस दौरान हुंडई की क्रेटा गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई। कार के डिक्की से 8 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

इसके साथ ही कार के डैशबोर्ड और ड्राइवर सीट के कवर से दो देसी कट्टा और दो गोली भी बरामद किया गया। इस दौरान इनके कार के पीछे चल रही ट्रक को भी रोककर तलाशी ली गई। ट्रक के अंदर से 40 पेटी देसी शराब बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि तस्करी के लिए वे लोग ट्रक और कार में शराब भर कर उत्तरप्रदेश से बिहार ला रहे थे।

सम्बंधित ख़बरें- Cyber crime मामले में बक्सर के सोवा गाँव पहुंची तामिलनाडू पुलिस

पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र के जलहारा गांव के उमेश राय के पुत्र गौतम राय उर्फ अमन राय, तिलकपुरा गांव के रमन चौहान के पुत्र रामप्रवेश चौहान, धनसोई थाना क्षेत्र के चचरिया गांव के उमेश पांडेय के पुत्र दीपक कुमार पांडेय, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव के सुनील कुमार ओझा के पुत्र राघो कुमार ओझा और देवकुली गांव के श्रीधर ओझा के पुत्र सतीश कुमार ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया।

छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, डीआईयू के युसूफ अंसारी, विकास कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *