-डीलर Association ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, प्रदर्शन के बाद एमओ को सौपा ज्ञापन
बक्सर (डुमरांव ) सोमावर को अनुमण्डल डुमरांव के डीलर Association ने अपनी लंबित आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ प्रखण्ड एवं डुमरांव नगर संयुक्त मोर्चा जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ ने नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। डीलरों का कहना है कि वे लंबे समय से अपने अधिकारों और समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में 30,000/- प्रतिमाह मानदेय दिया जाय, चावल एवं गेहूं के अतिरिक्त अन्य जीवनोपयोगी वस्तु पी.डी. एस. के माध्यम से वितरण हेतु दिया जाय, साप्ताहिक छुट्टी घोषित किया जाय, अनुकम्पा में 58 वर्ष उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त किया जाय, 10 लाख रूपये का जीवन बीमा लागू किया जाय, डी.पी. बधवा कमिटि की रिपोर्ट को लागू किया जाय, हैण्डलिंग लॉस 2 किलो/क्टिंल दिया जाय, 4-जी पीओएस मशीन बदलकर नया 5-जी पीओएस मशीन दिया जाय, मांगें शामिल हैं। प्रदर्शन के दौरान डीलरों ने अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए और अपने अधिकारों की मांग की। अम्बिका यादव के आमरण अनशन एवं अपनी लम्बित 8 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार के सभी पीडीएस दुकानदार अनिश्चितकालीन पर है। इस दौरान दुकानदार अपना पीओएस मशीन वापस करने को लेकर आए थे, लेकिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय तिवारी के आश्वासन के बाद दुकानदार मान गए।
उन्होंने कहां कि आपकी मांग को अपने उच्च अधिकारियों को रिर्पोट करेंगे। उन्होंने लोगों राशन देने की बात दुकानदारों से कहीं। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि समस्त जन वितरण प्रणाली विक्रेता भी उठाव-वितरण बन्द रखेंगे। अध्यक्षता भुटेश्वर सिंह और संचालन हरेंद्र पासवान ने किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद, लाल साहब सिंह, बैजनाथ सिंह, पारस नाथ सिंह, सुनील प्रसाद राम, विजय शंकर त्रिपाठी, सहित अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से पीडीएस दुकानदार मौजूद रहें।
सम्बंधित ख़बरें- CM जिस सड़क से गुजरेंगे वह चकाचक, गुलरिया मठिया को 75 वर्ष से सड़क नसीब नहीं
Leave a Reply