Advertisement

Cyber crime मामले में बक्सर के सोवा गाँव पहुंची तामिलनाडू पुलिस

Cyber crime मामले में बक्सर के सोवा गाँव पहुंची तामिलनाडू पुलिस
Share

Cyber ठगी मामले में बक्सर के सोवा गाँव में छापेमारी

बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में मंगलवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से तामिलनाडु पुलिस ने Cyber crime के एक मामले में थाना क्षेत्र के सोवां गांव में छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस को सफलता नहीं मिली तथा वांछित अपराधी पकड़ में नहीं आ सका। बावजूद इस छापेमारी की गांव में चर्चा होते रही।

सम्बंधित ख़बरें- High Tech अनुसंधान से बेवजह कांड में फसे निर्दोष हुए वरी, दोषी को मिली सजा

मिली जानकारी के अनुसार तामिलनाडु में हुए 20 लाख रुपये के Cyber ठगी मामले में यह छापेमारी हुई थी। जिसको लेकर पीड़ित द्वारा तमिलनाडु के नीलगिरी Cyber थाना में प्राथमिकी दर्ज की कराई गई है।

कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि तमिलनाडु से 20 लाख रुपये की Cyber crime हुई है जिसमें गिरफ्तारी के लिए सोवा गांव में तमिलनाडु पुलिस के साथ छापेमारी की गई थी आरोपी फरार रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *