Advertisement

सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत

सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत
Share

मैट्रिक के एग्जाम की ड्यूटी में शामिल होने के लिए जाने के क्रम में हुआ सड़क दुर्घटना

बक्सर(डुमरांव) 19 फरवरी को बक्सर जिला के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ढकाईच मोड़ के समीप फोरलेन पर जख्मी शिक्षक की इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात्रि करीब 11 बजे मौत हो गई। वहीं अन्य एक जख्मी शिक्षक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव निवासी शिक्षक रवींद्र कुमार यादव उम्र 42 वर्ष और पूर्णवासी प्रसाद उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय गजाधर प्रसाद 19 फरवरी को अपनी बाइक पर सवार होकर डुमरांव के संत जॉन सेकेंडरी स्कूल की तरफ जा रहे थे।

बताया गया की मैट्रिक परीक्षा के ड्यूटी में शरीक होने जा रहे थे दोनों शिक्षकों को आरा बक्सर फोरलेन पर ढकाईच मोड़ के समीप एक बेलगाम स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। घायल दोनों शिक्षकों को आनन फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल शिक्षक पूर्णवासी प्रसाद को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। उपचार के दौरान 20 फरवरी की रात्रि पूर्णवासी प्रसाद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: ADM ने सिमरी अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया, तेजी लाने का निर्देश

21 फरवरी की दोपहर शिक्षक का शव पटना से नगपुरा गांव पहुंचते ही गांव में मातमी माहौल में व्याप्त हो गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। घटना में जख्मी एक अन्य शिक्षक रवींद्र कुमार यादव की हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार दोनों शिक्षक कन्या मध्य विद्यालय नगपुरा में कार्यरत थे, और मैट्रिक परीक्षा में इन दोनों शिक्षकों की ड्यूटी संत जॉन सेकेंडरी स्कूल डुमरांव के परीक्षा केंद्र पर लगी थी। घटना के बाद गांव में शोक की लहर उमड़ पड़ी है। वीडियो :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *