तेज प्रताप बोले; हम दूसरा लालू यादव हैं, अब ब्लैकबोर्ड छाप से बिहार में नई राजनीति की शुरुआत होगी
न्यूज 11 बिहार | बक्सर/डुमरांव
बिहार की राजनीति में अपने तेवर और अंदाज से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जन तांत्रिक जनता दल (JJD) के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने बुधवार को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के मुरार खेल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश सिंह सूर्या के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि बिहार में अब बदलाव का समय आ गया है।
सभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार के विकास की असली जिम्मेदारी शिक्षित लोगों के हाथों में होनी चाहिए। जो शिक्षित रहेगा, वही बिहार का भला कर सकता है, अशिक्षित व्यक्ति क्या कर पाएगा तेज प्रताप ने कहा कि चुनाव के समय नेता जनता के बीच लंबी-लंबी घोषणाओं की सूची लेकर आते हैं, लेकिन उनके वादे कभी धरातल पर नजर नहीं आते। अपने पिता लालू प्रसाद यादव की शैली में जोशिले अंदाज में भाषण देते हुए तेज प्रताप बोले, हमें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। हम दुश्मनों को बता देना चाहते हैं कि हम दूसरा लालू यादव हैं। उन्होंने ही हमें राजनीति की दिशा दी और समाजिक अस्मिता की रक्षा के लिए हम राजनीति में आए हैं।
तेज प्रताप ने आगे कहा, कुछ जयचंदों ने मेरे बढ़ते जनाधार को देखकर मुझे पार्टी और घर दोनों से बेघर कर दिया। उन्हें डर था कि एक दिन तेज प्रताप ही लालू यादव की असली विरासत संभालेंगे। उन्होंने भीड़ से तालियों की गूंज के बीच कहा, अब हमारा चुनाव चिन्ह लालटेन नहीं, बल्कि ब्लैकबोर्ड छाप है। यही ब्लैकबोर्ड बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की नई इबारत लिखेगा।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का एजेंडा स्पष्ट है शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार। उन्होंने कहा, “हम बिहार को बदलना चाहते हैं। यहां हर युवा को रोजगार, हर बच्चे को शिक्षा और हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
महागठबंधन पर हमला करते हुए तेज प्रताप बोले, महागठबंधन के नेता केवल बोलने का काम करते हैं, धरातल पर उनका कोई काम नजर नहीं आता। बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है और इस बार नई सोच व नई राजनीति को मौका देगी।
सभा के दौरान मुरार खेल मैदान पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था। युवाओं की भारी मौजूदगी से माहौल उत्साहपूर्ण था। मंच पर मौजूद स्थानीय नेताओं ने भी जनता से जन तांत्रिक जनता दल के प्रत्याशी दिनेश सिंह सूर्या के पक्ष में मतदान की अपील की।
तेज प्रताप यादव की यह सभा राजनीतिक दृष्टि से प्रभावशाली मानी जा रही है। उनके जोशीले भाषण और नए तेवर ने बिहार की सियासत में फिर से हलचल पैदा कर दी है। पारिवारिक मतभेदों को पीछे छोड़कर जनता के बीच पहुंचे तेज प्रताप ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे अब स्वतंत्र राजनीतिक पहचान बनाने और बिहार की राजनीति में नई दिशा देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।














7ggglogin
Gotta say, logging into 7ggglogin wasn’t a hassle at all. Nice and smooth. If you’re looking to get in quickly, here’s the spot: 7ggglogin.