-इसे पूर्व भी दो बार निविदा निकला गया जो रद्द कर दिया गया
BUXAR: डुमरांव नगर परिषद के कार्यरत सफाई एजेंसी का कार्यकाल तय एकरारनामे के मुताबिक़ पिछले साल ही समाप्त हो गया था। लेकिन बोर्ड एवं सशक्त स्थाई समिति के द्वारा एक वर्ष से एक्स्टेंशन देकर एनजीओ से कार्य लिया जा रहा है। इस दौरान दो बार नए सफाई एनजीओ के लिए निविदा प्रकाशित हुआ। दोनों बार किसी न किसी कारण से रद्द हो गया। इस बार भी नप कार्यलय के द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर सफाई कार्य के लिए निविदा प्रकाशित किया गया है। निविदा अपलोड के लिए 18 फरवरी तक अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है। वही 21 फरवरी को तकनीकी बीड खोलने की तिथि है।
डुमरांव नप क्षेत्र के वार्ड 1 से 35 तक के सभी वार्डो में झाड़ू लगाकर सफाई करना,नाला-नाली का उड़ाही के उपरांत कचडा का ससमय उठाव एवं डोर-टू-ड़ोर कचरा कलेक्शन के उपरान्त डम्पिंग यार्ड तक पहुचाने की शर्त एवं नियम को निविदा के माध्यम से पेश किया गया है। जिसमे नप द्वारा साफ शब्दों में कहा गया है की नगर विकास एवं आवास विभाग एवं डुमरांव नप कार्यलय द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करना होगा। वही किसी भी परिस्थिति में किसी कार्य का अग्रिम भुगतान नही होगा। निविदादाता के द्वारा तकनीकी बीड में निबंधन प्रमाणपत्र,पैन कार्ड, आधार कार्ड,जीएसटी एवं कम से कम 10 निकाय में डोर-टू-डोर सहित सम्पूर्ण सफाई कार्य का कार्यादेश देना होगा।यही नहीं 50 लाख रुपया का बैंक सोल्वेन्सी किसी राष्ट्रीयकृत बैंक का होना चाहिए। वही वित्तीय तीन वर्ष 2021-22,2022-23 एवं 2023-24 तक का 8 करोंड टर्न ओवर होना चाहिए।
वही सीए द्वारा विगत तीन वर्ष का आडिट प्रतिवेदन ,तीन वर्ष का आयकर रिटर्न ईपीएफ पंजीकरण प्रमाण पत्र,ईएसआईसी प्रमाण पत्र देना होगा। यही नहीं तीन माह सितम्बर 2024 ,अक्टूबर 2024 एवं नवंबर 2024 का प्रतिमाह कम से कम पांच सौ कर्मियों का ईपीएफ एवं ईएसआई जमा का प्रमाण होना चाहिए। इस बार का निविदा काफी समान्य रूप से निकला गया है। जिसमे कई लोग भाग ले सकते है। जिससे नप कार्यलय को राजस्व की वृद्धि भी होगा। इस बार जो भी एजेंसी का चयन होगा उक्त एजेंसी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा को डम्पिंग यार्ड पर ही प्रोसेसिंग कर उससे खाद बनाने का भी कार्य किया जाएगा। इसके लिए आईईसी के द्वारा सफाई कर्मियों को ट्रेनिग भी दिया जाएगा। जो निविदा में ही दर्ज है। यह निविदा होने के बाद इसकी मान्यता दो वर्षो तक होगा।
सम्बंधित ख़बरें- डुमरांव व वरुणा स्टेशन के बीच अज्ञात महिला का शव बरामद
Leave a Reply