Advertisement

डुमरांव व वरुणा स्टेशन के बीच अज्ञात महिला का शव बरामद

The body of an unknown woman was found between Dumraon and Varuna station
Share

बक्सर | दानापुर डीडीयू रेलखंड के डुमरांव व वरूणा रेलवे स्टेशनों के बीच अप लाईन पर एक 35 वर्षीय महिला का शव मिला है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची डुमरांव पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया।

समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी। अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने बताया कि महिला हरे रंग की साड़ी पहने हुए थी तथा उसका चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीर को आस पास के थानों, साइबर सेनानी ग्रुपों तथा सोशल साइट  पर डाल पहचान की अपील की गई है। आशंका जताई जा रही है कि महिला ट्रेन से सफर के दौरान गिर गई होगी। ट्रेन से गिरने के कारण ही उसका शव ट्रैक से कुछ दूर जा गिरा था, जिस कारण रेल पुलिस इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का बता रही थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गई है। अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकता है कि महिला की मौत कैसे हुई है। उन्होंने कहा कि किसी को भी इस घटना से संबंधित कोई सूचना मिले तो डुमरांव थाने को जानकारी दे सकता है। फिलहाल शव को शवदाह गृह में सुरक्षित रखा गया है।

सम्बंधित ख़बरें- दो वर्षीय बच्चे की बस के चपेट में आने से मौके पर हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *