इंटरमीडिएट वार्षिक का पहला दिन शान्ति पूर्ण सम्पन्न, डीएम ने दर्जनों केन्द्रों का किया निरीक्षण
BUXAR | इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु आज दिनांक 01 फरवरी 2025 को जिला दंडाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिला दंडाधिकारी के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज सारीमपुर बक्सर, सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइन बक्सर एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृतपुरा में संचालित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जिला दंडाधिकारी ने परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारियों को आई० डी० कार्ड अनिवार्य रूप से पहनने का निर्देश दिया। साथ ही वीक्षक, केंद्रधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन कराने का निर्देश दिया। इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 दिनांक 01 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2025 तक दो पालियों में संचालित होगी।
सभी परीक्षार्थी एवं अभिभावक से अपील है कि भीड़ भाड़ से बचने के लिए एवं ससमय अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करें। जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के प्रथम पाली में जीव विज्ञान एवं मनोविज्ञान में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 4482, उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 4415, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 67 एवं निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य है।
द्वितीय पाली अर्थशास्त्र में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1288, उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 1268, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 20 एवं निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य है।
सम्बंधित ख़बरें- 5 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया पर कट रहा कनेक्शन
Leave a Reply