न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में सरकार के निर्देशानुसार प्रथम प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लोदी चंद ने की, जबकि सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संदीप कुमार पांडेय भी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत से पूर्व समिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी किया गया, जिसमें प्रखंड स्तर के सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में अध्यक्ष लोदी चंद ने अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज और भूमि परिमार्जन जैसे कार्यों के लिए आम नागरिकों से अवैध रूप से पैसे की मांग की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर कर्मचारी के साथ दलाल सक्रिय हैं जो जनता का शोषण कर रहे हैं। बैठक में मनरेगा योजना में अनियमितताओं और लाखनडीहरा पंचायत में राशन की कालाबाजारी का मुद्दा भी उठा। इस पर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी विजय कुमार तिवारी ने कहा कि संबंधित दुकानों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मुखिया और समिति सदस्य राजीव पाठक ने नंदन पंचायत में वर्षों से बंद पड़े राजकीय नलकूप को चालू करने की मांग की। वहीं जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि डॉक्टर अस्पताल की बजाय निजी क्लीनिक में अधिक समय दे रहे हैं और दलाल मरीजों को निजी अस्पताल भेजने का कार्य करते हैं। बैठक में कई अन्य विभागीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मौके पर मनोज ठाकुर, नथुनी खरवार, संतोष दुबे, कमल चौरसिया, विपिन बिहारी सिंह, संतोष कुमार, दीपक उपाध्याय और महेंद्र राम जैसे गणमान्य लोग उपस्थित थे। बताया गया कि अगस्त माह तक दो और बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें अगली बैठक में नगर परिषद के अधिकारी भी भाग लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाना और स्थानीय समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है।
Leave a Reply