Advertisement

पुराने Roster के सहारे चल रहा अस्पताल, मरीजों में उत्पन्न हुई ऊहापोह की स्थिति

The Deputy Superintendent said: By updating the roster, the patients will be soon provided a solution to this problem
Share

अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा : Roster अपडेट कर मरीजों को इस समस्या का जल्द दिलाया जाएगा निदान

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर अपडेट नहीं होने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो डॉक्टरों का तबादला होने के बाद स्थिति और अनसुलझी हो चुकी है। हालांकि इस बाबत अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि एक से दो दिनों के भीतर रोस्टर अपडेट हो जाएगा। शुक्रवार को सामान्य कक्ष में डॉ अजित किशोर की ड्यूटी थी लेकिन विभागीय तबादले के बाद उनकी जगह अबतक रोस्टर अपडेट नहीं हुआ और न ही किसी की ड्यूटी नहीं लगाई है। इनके साथ ही शिशु चिकित्सक डॉ उमेश कुमार का भी तबादला हुआ लेकिन रोस्टर पर अबतक उनका नाम अंकित है जिससे मरीजों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

-रोस्टर अपडेट नहीं होने से परेशानी

शुक्रवार को शिशु चिकित्सक डॉ सतीश कुमार के भरोसे अस्पताल चला। इसके अतिरिक्त रोस्टर पर जनरल सर्जन डॉ लोकेश कुमार की ड्यूटी थी। बाद में पता चला कि उनकी ड्यूटी केसठ में लगाई गई है। रोस्टर अपडेट न होने के आभाव में शुक्रवार और शनिवार को सर्जन कक्ष भी पिछले कई माह से खाली चल रहा है। दंत चिकित्सक की ड्यूटी शुक्रवार को नहीं है, ऐसे में वो नहीं पहुंचे थे। नियमानुसार शुक्रवार को महिला विशेषज्ञ डॉ सहित कुल चार ओपीडी चलनी चाहिए लेकिन परिस्थितियां विपरीत है। शिशु चिकित्सक सामान्य ओपीडी सम्भल रहे थे, जेनरल सर्जन की ड्यूटी केसठ में थी और सामान्य ओपीडी में अभी तक सामान्य चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं हो सकी है।

-जल्द करेंगे अपडेट

मरीजों का कहना है कि अपडेटेड रोस्टर स्पष्ट रूप से अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध होना चाहिए, ताकि लोगों को डॉक्टरों की उपलब्धता की सही जानकारी मिल सके। कई बार गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज दूर-दराज से अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन डॉक्टर न मिलने के कारण उन्हें बिना इलाज के लौटना पड़ता है। मरीजों का कहना है कि यदि रोस्टर समय पर अपडेट किया जाए और इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से दी जाए, तो इलाज में होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है। अस्पताल प्रशासन को इस ओर जल्द ध्यान देना चाहिए। इधर उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार सिंह कहते हैं कि जल्द ही रोस्टर को अपडेट कर चिकित्सकों की विशेषज्ञता अनुसार प्रतिदिन की ड्यूटी लगाई जाएगी।


सम्बंधित ख़बरें- 5 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया पर कट रहा कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *