Advertisement

न्याय की प्रक्रिया हो गई सरल, मिल का पत्थर साबित हो रहा सिमरी का शनिवारीय बैठक

The process of justice has become simpler, Simri's Saturday meeting is proving to be a milestone
Share

– पूरे 1 साल में रैयत भूमि से जुड़े 175 मामले आए जिसमे 135 निष्पादन व 40 मामले लंबित है

-भूमि विवाद के मामले को समाधान पोर्टल किया जा रहा अपलोड, जिला के अधिकारी भी कर रहे मॉनिटरिंग

BUXAR: क्षेत्र में भूमि विवाद के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इस विवाद अपने ही अपनों के खून के प्यासे बन जा रहे है। जिसको लेकर प्रसाशन एवं सरकार दोनों ही चिंतित है। थाना में आने वाला दस आवेदन में आठ मामले जमीन विवाद से जुड़ा रहता है। पुलिस की फाइल भी जमीन विवाद के शिकायतों से मोटी हो गई है।सरकार के निर्देश पर भूमि विवाद पर लगाम लगाने के लिए प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से थाना में बैठक भूमि विवाद से जुड़े मामलो का निष्पादन वादी एवं प्रतिवादी दोनों पक्षों को बैठकर निष्पादित करने का निर्देश दिया है। जिसके तहत सिमरी अंचल क्षेत्र के सभी तीन थाना सिमरी,तिलकराय एवं रामदासराय थाना में पुरे एक साल में शनिवार के दिन हुए बैठक में जमीन विवाद से जुड़े कुल 175 मामले आए है। जिसमे सीओ एवं थानाध्यक्ष के द्वारा 135 मामलो का निष्पादन किया है। जबकि 40 मामले शेष बचे है। जिसकी सुनवाई किया जा रहा है। सिमरी में जमीन विवाद से जुड़े शनिवारीय बैठक अंचल क्षेत्र के परिवादियो के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। इस बैठक के दौरान कई ऐसे मामले का भी निष्पादन हुआ है। जो करीब 20 वर्षो से विवादित में रहा है। पेश रिपोर्ट …..

केस स्ट्डी-1

सिमरी अंचल के दुलहपुर पंचायत के भान भरौली मौजा स्थित खाता संख्या 47,खेसरा 454,456 इत्यादि भूमि सिकमी रैयत जितेन्द्र कोइरी के पिता के नाम से था। जिसपर वर्षो से जितेन्द्र कोइरी का कब्जा था। जबकि जमीन पर जितेन्द्र पाण्डेय के द्वारा यह कहा गया की भूमि सिकमीदार का नहीं है। यह विवाद करीब छह माह से लंबित था। शनिवारीय बैठक के दौरान वादी एवं प्रतिवादी दोनों को बैठाकर उनके दास्तावेज का जांच सीओ के द्वारा किया गया। जिसमे हाल के सर्वे खतियान में दर्ज दखल के अनुसार वादी का वर्षो से भूमि पर कब्जा था। दास्तावेज से भी स्पष्ट था। जिसके वाद सीओ ने थानाध्यक्ष को उचित कानूनी कार्यवाई करने का आदेश दिए। जहां जितेन्द्र कोइरी को न्याय मिला।

केस स्ट्डी-2

तिलकराय थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर गाँव में दो पटीदार के बीच भवन निर्माण को लेकर विवाद था। जिसको लेकर वादी रामनाथ सिंह के द्वारा शनिवारीय जनता दरवार में परिवाद दायर किया गया। जिसमे परिवादी के द्वारा बाताया गया की पीएम आवास योजना के तहत भवन बनाने के लिए लाभ मिला है। लेकिन हमारे पड़ोसी के द्वारा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन किया जा रहा है। जिसको लेकर सीओ के द्वारा दोनों को नोटिश तामिला कर थाना के बैठक में बुलाया गया। मामला विष्णुपुर मौजा के खाता 75 में रकबा साढ़े छह डिसमिल का था। दोनों लोगो को बुलाकर दोनों की बात सुनी गई। जिसके बाद सीओ ने उक्त भूमि का मापी करने का आदेश दिए। मापी के बाद रामनाथ सिंह का आवास योजना का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

केस स्ट्डी-3

सिमरी थाना क्षेत्र के सहीयार पंचायत के नरायनपुर मौजा में खाता 82,खेसरा 43 रकबा 82 डिसमिल जमीन का मापी कराने को लेकर मंगल राय एवं सतवन ठाकुर के बीच विवाद था। मापी के दौरान प्रतिवादी के द्वारा हमेशा चकबंदी के दास्तावेज दिखाकर मापी को नहीं कराने दिया जा रहा था। यह मामला मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक पहुंच गया था। जिसके बाद पुनः मामला सीओ के जनता दरवार में दायर हुआ। दोनों पक्षों को बुलाकर दास्तावेज का जांच किया गया। जिसके बाद उक्त भूमि का सीमांकन कर विवाद के मामले को निपटारा किया गया।

-त्वरित न्याय के क्षेत्र में कारगर साबित हो रहा शनिवारीय बैठक

शनिवारीय जनता दरवार के मामले का भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से निगरानी किया जा रहा है। पहले से भूमि विवाद में काफी सुधार भी आया है। इसमें और बेहतर करने के लिए सीओ एवं थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर उन्हें टिप्स भी दिया जाता है।–राकेश कुमार,एसडीएम डुमरांव ।

-कहते है सीओ

शनिवारीय जनता दरबार में 90 फीसदी मामले रैयत भूमि से सम्बंधित आता है।
शनिवारीय जनता दरबार में 90 फीसदी मामले रैयत भूमि से सम्बंधित आता है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश एवं गाइड लाइन के अनुसार वादी एवं प्रतिवादी दोनों को बुलाकर मामले की सुनवाई किया जाता है। इसमें थानाध्यक्ष की भूमिका भी अहम होता है। प्रयास रहेगा की शेष मामले का भी निपटारा जल्द किया जाए।–भगवती शंकर पाण्डेय सीओ सिमरी

सम्बंधित ख़बरें- Crime करने से पहले ही पुलिस ने कुख्यात सोनू गुप्ता सहित तीन को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *