-जस दूल्हा तस सजी बाराता चौक चौराहों पर बरात देखने के लिए उमड़ी भीड़, 50 ऊंट, हांथी, 12-डीजे को किया गया सामिल
न्यूज़ 11 बिहार (बक्सर): जस दूल्हा तस सजी बाराता बुधवार की दोपहर महाशिवरात्रि पर भगवान भोले नाथ की अद्भुत बरात की शोभा यात्रा निकली हुई है। 50-ऊंट, हांथी, 12-डीजे, भूत प्रेत और देवी देवताओं के साथ भगवान शिव दूल्हे के रूप में बरात में सामिल है। बनारस से आए कलाकारों की प्रस्तुति को भी इस बार सामिल किया गया है। जो लोगो के लिए आकर्षक केंद्र बना हुआ। जो शिव तांडव के साथ भभूत डांस के अलावे राधाकृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर रहे है।
जिसका विभिन्न चौक चौराहों पर शिव भक्तों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। बरात में सामिल लोगो के लिए जगह जगह शरबत और नास्ते का इंतजाम किया गया है। वही इस अद्भुत बरात को देखने के लिए बक्सर के चौक चौराहों पर नगर वासियों को भिड़ उमड़ी हुई है। हर कोई इस बरात की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करने को आतुर दिख रहे है। बरात शहर के जिस रास्ते से गुजर रही है। वहां कुछ देर केलिए जाम की जैसी स्थिति पैदा हो जा रही।
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बक्सर जिले कोइरपुरवा और खलासी मोहल्ला ,रामेश्वरन मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली गई है। शहरवासी इस शिव बारात का इंतजार बेसब्री से हर साल करते है। मूर्तिकार द्वारा भगवान शिव को भव्य और मनमोहक प्रतिमा बनाया गया है। जिनको ट्रैक्टर को रथ की तरह सजा कर भगवान शिव को दूल्हे के रूप में विराजमान किया गया है।
यह भी पढ़ें: बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे दो लाख से अधिक भक्त, लगे हर-हर महादेव के जयकारे
शिव बारात में बाराती के रूप में शामिल होने के लिए आयोजन समिति के सदस्य देव-दानव, भूत-प्रेत, चुड़ैल आदि का वेश के रूप में स्थानीय युवाओं और बच्चो को तैयार किया गया है। बरात में आगे आगे ऊंट,हांथी और घोड़े उसके पीछे डीजे की धुन पर धिरकते नगर वासी चल रहे है जिनके पीछे भगवान शिव के साथ अलग अलग रथ पर देवी देवता और राक्षस चल रहे है।
शिव बारात में सभी विध को पूरा किया जाता है। बुधवार की रात को बरात का नेतृत्व कर रही सुधार समिति, कोइरपुरवा के तरफ से सभी बारातियों को पकवान खिलाया जाएगा। वही शहर के कई मैरेज हॉल के द्वारा भी अपने यहां बरात को लेकर विशेष व्यवस्था किया गया है। कोइरपुरवा से निकली बारात पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सोहनी पट्टी स्थित गौरीशंकर मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान शिव व पार्वती की शादी सम्पन्न कराई जाएगी।
वहीं खलासी मोहल्ला की बारात चरित्रवन स्थित पंचमुखी शिव मंदिर पहुंचेगी और वहां शिव-गौरी का शादी संपन्न होगा।हर जगह सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गए है। झांकियों के साथ पुलिस पदाधिकारी भी चल रहे है। वही बरात को देखते हुए वाहनों के रूट को भी डायवर्ट किया जा रहा है।
Leave a Reply