– डुमरांव से दो और ब्रह्मपुर से एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बुधवार को नामांकन के पांचवें दिन डुमरांव और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों से कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। पूरे परिसर में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती रही और प्रवेश पर भी नियंत्रण रखा गया था। डुमरांव विधानसभा से महागठबंधन की ओर से वर्तमान विधायक डॉ. अजित कुमार कुशवाहा (माले) ने नामांकन दाखिल किया। वे वर्ष 2020 में पहली बार डुमरांव से विधायक बने थे और इस बार पुनः चुनावी मैदान में हैं। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, अपने पिछले कार्यकाल में डुमरांव की जनता के लिए कई विकासात्मक कार्य किए। जनता का अपार स्नेह और पार्टी नेतृत्व के आशीर्वाद से एक बार फिर सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि वे पूरे पांच वर्षों तक जनता के बीच रहकर जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर काम करते रहे और आने वाले समय में भी इसी संकल्प के साथ जनता के बीच रहेंगे।

जन सुराज पार्टी के शिवांग विजय सिंह ने भी ठोकी ताल
डुमरांव से ही जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार शिवांग विजय सिंह ने भी आज नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पूर्व उन्होंने अनुमंडल कार्यालय परिसर में लगी महाराजा स्वर्गीय कमल सिंह की प्लास्टिक से ढंकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि डुमरांव की ऐतिहासिक प्रतिमा पर आज तक प्लास्टिक ढका हुआ है और इसके लिए वर्तमान विधायक जिम्मेदार हैं। उन्होंने वर्तमान विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि डुमरांव में विकास कम और बयानबाजी अधिक हुई है। जनता अब बदलाव चाहती है और जन सुराज पार्टी विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएगी।
-ब्रह्मपुर से राजद के शंभू नाथ यादव ने दाखिल किया नामांकन
ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शंभू नाथ यादव ने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपना नामांकन दाखिल किया। वे पूर्व में दो बार विधायक रह चुके हैं और इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। नामांकन के बाद उन्होंने कहा, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। ब्रह्मपुर की जनता को एक बार फिर सेवा देने का अवसर मिला है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष शंभू नाथ यादव के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी, जिसके चलते वे चर्चाओं में आए थे।
-सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों ने आरओ सह एसडीएम राकेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया, जबकि ब्रह्मपुर विधानसभा के लिए आरओ सह डीसीएलआर के समक्ष प्रक्रिया पूरी की गई। प्रशासन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई। वहीं, दोनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर आज कुल 28 एनआर भी किए गए।













888vicom
Yo, I’ve been hanging out on 888vicom. It’s not bad! They have a decent selection and the site runs smooth. Could use some more promos, but overall, I’m happy enough. See what you think. Jump over to 888vicom!