-प्रतिदिन पश्चिम एवं पूर्व दोनों फाटक पर लगाता है महाजाम, जूझते है लोग
बक्सर | डुमरांव के पश्चिमी रेल फाटक पर शुक्रवार की महाजाम से लोगों को खासा परेशानी हुई। शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक लगातार जाम से स्थिति विकराल बनी रही। फाटक बंद होने पर ट्रैफिक बाधित और फाटक खुलने पर रेल यातायात बाधित हो रहा था। सबसे अधिक परेशानी परीक्षा देकर लौट रहे इंटर के परीक्षार्थियों को हुई। रेल फाटक पर जाम लगने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटों तक फाटक बंद रहने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्कूल, कार्यालय और अस्पताल जाने वाले लोग खासे परेशान नजर आए। कई दोपहिया वाहन चालक रास्ता बदलने को मजबूर हो गए, जबकि एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन भी फंसे रहे। इस दौरान नया भोजपुर थाना, डुमरांव थाना, जीआरपी पुलिस, आरपीएफ पुलिस और डीआईयू टीम जब पहुंची तो जाम खुल सका।
इस महाजाम से मजबूरन लोगों को डीएस कोठी के रास्ते आरा बक्सर फोरलेन होकर डीके कॉलेज रोड से गुजरना पड़ा। फोरलेन पर वाहनों की रफ्तार और एक्सीडेंट केसों को देखकर कई लोग वाहन चलाने में असहज महसूस करते हैं। ऐसे में एक लेन बदलकर दूसरे लेन में जाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा। ऐसे में लोग अब डुमरांव जाने में सोचते दिखे। एंबुलेंस से लेकर पुलिस महकमे के बड़े अफसरों की भी गाड़ियों को रास्ता बदलना पड़ा। बता दें कि इस रेलखंड से होकर दर्जनों ट्रेनें रवाना होती है। ऐसे में यहां ठहरने वाली ट्रेनों के साथ ही थ्रू ट्रेनों की वजह से हर 15 मिनट के बीच रेलवे गुमटी का बैरियर गिरा रहा, जो लोगों की परेशानी का सबब बना रहा।
सम्बंधित ख़बरें- शिक्षा विभाग का फरमान: अब नहीं मिलेगी कंप्यूटर की शिक्षा
Leave a Reply