बक्सर (सिमरी): सिमरी थानाक्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप मंगलवार की शाम 4 बजे एक ऑटो के पलटने से तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्तियों को आनन फानन में राहगीरों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी लाया गया, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी सिमरी हलवा पट्टी निवासी भोलू कुमार पांडेय पिता अजय पांडेय को। उसके परिजनों ने बेहतर उपचार कराने को लेकर डुमरांव हाईटेक ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
वहीं चांदपाली नगवां गांव निवासी मोती चौधरी उम्र 60 वर्ष को सिमरी के सीएचसी में और चक्की प्रखंड क्षेत्र के हेमदापुर गांव निवासी अनिल कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग ऑटो में सवार होकर पुराना भोजपुर की तरफ जा रहे थे।
इसी बीच पुराना भोजपुर से आशा पडरी की तरफ जाने वाली सड़क पर पकड़ी मोड़ गांव के समीप सड़क किनारे तेज रफ़्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सम्बंधित ख़बरें- डुमरांव नगर भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ नागरिक अभिनंदन समारोह
Leave a Reply