Advertisement

यत्र-तत्र कूड़ा फेंकना गुनाह, जुर्माना वसूलेगी नगर परिषद

Share

नगर परिषद का सख्त रुख, खुले में कूड़ा फेंकना पड़ेगा महंगा,सोमवार से सभी वार्डों में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान,डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव को लेकर लोगों को किया जाएगा जागरूक
न्यूज 11 बिहार | डुमरांव
नगर क्षेत्र में यत्र-तत्र कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ नगर परिषद अब सख्त रुख अपनाने जा रही है। खुले में कूड़ा फेंकना कानूनन अपराध है और ऐसे लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव की व्यवस्था पहले से लागू है, इसके बावजूद सड़कों, गलियों और चौक-चौराहों पर कूड़े का अंबार लगना शहर की बड़ी समस्या बना हुआ है। इसे लेकर नगर परिषद एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। शनिवार को स्वच्छता पदाधिकारी राजीव कुमार ने स्वच्छता साथी और सुपरवाइजरों के साथ अलग-अलग बैठक कर अभियान की रूपरेखा तय की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार से नगर परिषद के सभी वार्डों में टीम बनाकर भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान लोगों को अपने घर के सामने ही कूड़ा रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि सफाईकर्मी उसे आसानी से उठा सकें। साथ ही सड़कों और गलियों में जहां भी पॉलीथिन या कूड़ा फेंका हुआ मिलेगा, उसकी तत्काल सफाई कराई जाएगी।
स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा पॉली बैग पर प्रतिबंध लगाया गया है। अभियान के दौरान लोगों को इस नियम की जानकारी दी जाएगी और पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए समझाया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति इसके बावजूद पॉली बैग का इस्तेमाल करता है तो पहले उसे जागरूक किया जाएगा। सभी नियम-कानून की जानकारी देने के बाद भी यदि कोई खुले में कूड़ा फेंकता पाया गया, तो उस पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नगर में प्रतिदिन कई चौक-चौराहों पर कूड़ा डंप कर दिया जाता है। यह कूड़ा फैलकर सड़क पर आ जाता है, जिससे आने-जाने वाले लोग संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। इतना ही नहीं, आवारा जानवर कूड़ा खाकर बीमार पड़ जाते हैं और कई बार उनकी मौत भी हो जाती है। यह स्थिति शहर के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है, जिस पर नगर परिषद अब सख्ती से अमल करेगी।
विदित हो कि नया थाना के पास, सफाखाना रोड मोड़, ट्रेनिंग स्कूल, डॉ. जगनारायण सिंह मोड़, शक्तिद्वार, छठिया पोखरा सहित विस्तारित क्षेत्र के नया व पुराना भोजपुर चौक पर प्रतिदिन कूड़े का अंबार लग जाता है। इन स्थानों पर नियमित सफाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी है। नगर परिषद ने भरोसा दिलाया है कि अभियान के तहत सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा, ताकि शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *