Advertisement

पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार छापेमारी जारी

Two accused of attacking police arrested, raids continue
Share

-वारंट के आलोक में पुलिस एवं बैंक के मैनेजर पहुचे थे बडकी नैनीजोर गाँव तब हुआ था हमला

BUXAR : नैनीजोर थाना क्षेत्र के बडकी नैनीजोर गाँव में गुरूवार को ग्रामीण बैंक के मैनेजर एवं स्थानीय पुलिस डिफाल्टर को पकड़ने के लिए पहुंची। तबतक पुलिस पर ग्रामीणों के द्वारा हमला कर दिया गया।जिसमे एक एसआई समेत दो सिपाही बुरी तरह से जख्मी है। वही पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। इधर, घटना में शामिल ग्रामीण घर छोड़ फरार हो गए है। ग्रामीणों के हमले में जख्मी नैनीजोर थाने के दरोगा हरिचरण राम के बयान पर स्थानीय थाने में 12 नामजद व छह-सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल  हरेराम तिवारी पिता श्रीभगवान तिवारी व शिवबदन तिवारी पिता रामचन्द्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

-पुलिस छावनी में तब्दील हुआ नैनीजोर गांव

इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया हैं। घटना के बाद से ही पुलिस ऐक्शन में है। खुद डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहंुच पुलिस पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दे चुके है। शुक्रवार को भी नैनीजोर गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। स्थानीय पुलिस के अलावे आस पास के थानों की पुलिस भी नैनीजोर में कैंप कर रही है। इधर हमलावर घटना के बाद से ही गांव छोड़ फरार हो गए हैं। बता दें कि नैनीजोर थाना क्षेत्र के बड़की नैनीजोर निवासी राधाकिशुन तिवारी पिता रामचन्द्र तिवारी ने वर्ष 2011 ट्रैक्टर खरीदने के लिए दो लाख रुपए लोन लिया था। जिसके किश्त का उन्होंने भुगतान नहीं किया था, जिस कारण लोन की राशि बढ़कर छः लाख रुपए हो चुका है। जिसकी रकम की भुगतान नहीं किए जाने पर कोर्ट के द्वारा पीडीआर वारंट जारी किया गया था। उक्त वारंट के आलोक में ही नैनीजोर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक हरीचरण राम, हवलदार अनन्त लाल शर्मा कांस्टेबल कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस बल गिरफ्तार करने गई थी, तभी उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें दरोगा, हवलदार व एक सिपाही जख्मी हो गए थे। 

सम्बंधित ख़बरें- तियरा चोरी कांड का एसपी ने किया खुलासा,चार आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *