Advertisement

युवा राजद नेता अर्जुन यादव की हत्या मामले में दो शूटर गिरफ्तार, मुख्य सुपारीदाता अब भी फरार

Share

तीन लाख में तय की गई थी हत्या की सुपारी,SIT गठित कर तेज़ी से की गई जांच

न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर

बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा स्थित थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर हुए युवा राजद नेता अर्जुन यादव की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस जघन्य हत्या में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को इस संबंध में प्रेसवार्ता जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि 26 मई 2025 को सुबह करीब 11 बजे अपराधियों ने अखौरीपुर गोला निवासी स्व. सुरेंद्र सिंह यादव के पुत्र अर्जुन यादव को पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर गोली मार दी थी। घटना के तुरंत बाद अर्जुन यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर किया गया। हालांकि, रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों के बयान के आधार पर मुफस्सिल थाना में कुल आठ नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

-एसआईटी टीम गठित कर किया गया छापेमारी,डीएसपी कर रहे थे लीड

एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। SIT ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर छानबीन शुरू की। जांच के क्रम में दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी तूफानी कुमार गुप्ता और एक नाबालिग शामिल है। पूछताछ में दोनों ने अर्जुन यादव की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

-गिरफ्तार शूटर के पास से एक देशी कट्टा हुआ बरामद,3 लाख में हत्या की दी गई थी सुपारी

पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, दो मोबाइल फोन तथा घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, इस हत्या के पीछे मनीष गुप्ता नामक शख्स का हाथ है, जिसने तीन लाख रुपये में सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया। फिलहाल मनीष गुप्ता फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। एसपी शुभम आर्य ने बताया कि गिरफ्तार शूटरों से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। SIT की टीम में डीएसपी धीरज कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभु भगत, डीआईयू प्रभारी सुधीर कुमार, युसुफ अंसारी, रविकांत कुमार, मंगलेश कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार, चंदन कुमार यादव समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही नामजद आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *