22 किलो गांजा के साथ सिमरी के दो तस्कर नया भोजपुर मे गिरफ्तार

Share

बक्सर पुलिस की बड़ी सफलता एसपी आर्या ने प्रेस वार्ता कर् दी पूरी जानकारी

बक्सर | डुमरांव पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 22 किलो गांजा जैसे मादक पदार्थ बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नया भोजपुर फ्लाईओवर के नीचे गांजा जैसे मादक पदार्थ की लोडिंग की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ पोलत्स कुमार के निर्देशन में नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्लाईओवर के नीचे छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि एक उजले रंग की वरना कार जिसका पंजीकरण संख्या डब्ल्यूबी 12 सी 4455 से एक ऑटो यूपी 67 एटी 3419 पर मादक पदार्थ की लोडिंग की जा रही थी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहां मौजूद तस्कर भागने लगे। हालांकि पुलिस टीम की तत्परता से दो लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया, जबकि कुछ अन्य तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के दुधिपट्टी गांव निवासी अखिलेश कुमार यादव, पिता विद्यासागर यादव तथा हरेंद्र माली, पिता चनालाल माली के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 22 किलो गांजा जैसे मादक पदार्थ को जब्त कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बरामद खेप सिमरी निवासी गोरख कुमार नामक व्यक्ति अपने वाहन से लेकर आया था। पुलिस के अनुसार यह तस्कर उड़ीसा और झारखंड से मादक पदार्थों की खेप लाकर जिले में पहुंचाते थे और यहां इसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर स्थानीय तस्करों के माध्यम से बेचते थे। यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और जिले के विभिन्न इलाकों में मादक पदार्थों की आपूर्ति कर रहा था। इस मामले में नया भोजपुर थाने में कांड संख्या 08/26 के तहत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई में एसडीपीओ पोलस्त कुमार,थानाध्यक्ष चंदन कुमार के अलावा पुलिस पदाधिकारी सुमन कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। बताते चले की सिमरी थाना क्षेत्र का बलिहार गाँव गाँजा का गढ़ है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *