-आईटीआई मैदान में करेंगे चुनावी सभा, एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे जनसमर्थन की अपील
न्यूज 11 बिहार | बक्सर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अक्टूबर को बक्सर पहुंचेंगे। वे शहर के चरित्रवन के समीप स्थित आईटीआई मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा चुनाव सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का आगमन दोपहर लगभग एक बजे प्रस्तावित है। योगी आदित्यनाथ का यह दौरा एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में होने जा रहा है। वे जिले की सभी चार विधानसभा सीटों बक्सर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और राजपुर के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान की अपील करेंगे। खास तौर पर वे बक्सर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे।भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम तय हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से कार्यकर्ताओं और आम जन के बीच उत्साह और जोश का माहौल है। एनडीए के सभी घटक दल भाजपा, जदयू और लोजपा (रा) के नेता एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की तैयारी में पूरी तरह जुट गए हैं। जिला अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा ऐतिहासिक साबित होगी, क्योंकि बक्सर की धरती पर पहली बार उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय नेता योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके भाषण से क्षेत्र में एनडीए को नई ऊर्जा मिलेगी और जनता विकास के पक्ष में मतदान करेगी। प्रशासनिक स्तर पर भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सभा स्थल आईटीआई मैदान पर मंच, बैरिकेडिंग और यातायात की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।














79betapp
Downloaded the 79betapp the other day. Gotta say, it’s smoother than I expected! Quick loading times and everything’s laid out clearly. Give it a whirl! Find it here: 79betapp