Advertisement

राजपुर विधायक के वादाखिलाफी को लेकर नौ मार्च को मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीण करेंगे प्रदर्शन

नौ मार्च को मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीण करेंगे प्रदर्शन
Share

-विकास के मामले में उपेक्षित रह गया बड़ा इलाका


बक्सर (डुमरांव)
राजपुर विधायक के वादाखिलाफी को लेकर नौ मार्च को मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीण करेंगे प्रदर्शन बहुत जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है। हालांकि तिथि का निर्धारण विभाग द्वारा नहीं हुआ है। लेकिन अभी से ही जनता चुने गए प्रतिनिधियों को चुनाव के दौरान किए गए वादा को याद दिलाने के लिए प्रदर्शन करना शुरू करने वाले है।

इसी क्रम में डुमराँव अनुमंडल के मुंगाव पंचायत की जनता आगामी नौ मार्च को मानव श्रृंखला बनाकर राजपुर विधायक विश्वनाथ राम के खिलाफ अपना प्रदर्शन करने वाली है। मुखिया इंदल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तैयारी समिति की बैठक की है।

जिसमें मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को जोड़ने के लिए रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही मुखिया इंदल सिंह ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मानव श्रृंखला में जुड़ने का आह्वान किया। दरअसल, राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा सोनकी पुल से लहना और चुआड़ गांव में अनुसूचित बस्ती तक जाने वाली सड़क निर्माण का आश्वासन दिया गया था।

यह भी पढ़ें: सिमरी में शिविर लगाकर किया गया भू-लगान की वसूली

हालांकि, इस आश्वासन के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में निराशा और आक्रोश व्याप्त है। विधायक ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि नहर मार्ग से जुड़े इन गांवों के लिए सड़क का निर्माण शीघ्र ही किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो और क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।

लेकिन, समय बीतने के साथ इस वादे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। इस वादाखिलाफी के विरोध में नौ मार्च को मुगांव पंचायत के मुखिया इंदल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणो ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।

One comment
🔋 💸 BTC Credit - 0.42 BTC detected. Access now >> https://graph.org/Get-your-BTC-09-04?hs=93bb974d1f794ea4170c28c841a3a203& 🔋

tahmtj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *