Advertisement

दीप प्रज्वलित कर मनाया गया 15वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस

National Voters Day was celebrated by lighting lamps
Share

BUXAR | दीप प्रज्वलित कर 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान डीएम ने अपने संबोधन में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। भारत में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के दौरान दिनांक 29 दिसम्बर 2024 को प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 1324674 है। जिसकी सूची निम्नवत हैः-

199-ब्रह्मपुर विधान सभा क्षेत्र में पुरूष मतदाता 185439, महिला मतदाता 166908 एवं अन्य 02

200-बक्सर विधान सभा क्षेत्र में पुरूष मतदाता 157620, महिला मतदाता 142818 एवं अन्य 05

201-डुमराँव विधान सभा क्षेत्र में पुरूष मतदाता 173930, महिला मतदाता 157240 एवं अन्य 05

202-राजपुर (अ0जा0) विधान सभा क्षेत्र में पुरूष मतदाता 177902, महिला मतदाता 162805 एवं अन्य 00

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में दिनांक 29.10.2024 से 17.12.2024 तक जिलें में प्राप्त दावा, आपति एवं निराकरण की संख्या निम्नवत हैः-

प्रपत्र 6 में कुल आवेदन 28775, अस्वीकृत आवेदन 397 एवं स्वीकृत आवेदन 28378

प्रपत्र 7 में कुल आवेदन 13791, अस्वीकृत आवेदन 475 एवं स्वीकृत आवेदन 13316

प्रपत्र 8 में कुल आवेदन 4318, अस्वीकृत आवेदन 487 एवं स्वीकृत आवेदन 3831

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के क्रम में कुल 28378 नया नाम पंजीकृत किया गया। जिसमें से महिला निर्वाचक 19344 एवं 18-19 आयु वर्ग के निर्वाचकों की संख्या 7037 है। इस दौरान 13316 नामों का विलोपन किया गया। साथ ही 3831 नामों का संशोधन आदि भी किया गया। इस प्रकार जिला अंतर्गत कुल 15930 निर्वाचकों की संख्या में शुद्ध रूप से वृद्धि हुई है। प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची में लिंगानुपात 906 था। जो अब बढकर 933 हो गया है।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान निर्वाचक जनसंख्यानुपात EP Ratio में वृद्धिः-

प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची में निर्वाचक जनसंख्यानुपात 58.98% था। जो अब बढकर 0.60% हो गया है। इसी प्रकार प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची में 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 10535 था। जो अब बढकर 17700 हो गया है। भारत निर्वाचक आयोग द्वारा 01 जनवरी के अलावा 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को भी अर्हता तिथि घोषित है। वर्ष 2024-25 में इस जिला में कुल 107599 PVC ईपिक कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से सभी संबंधित निर्वाचकों को उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई। हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को आक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल,अपर समाहर्ता अनुपम सिंह एवं अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित ख़बरें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर परिषद व प्रखण्ड कार्यलय में दिलाई गई शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *