Advertisement

नगर परिषद व पंचायत में बनेगा एक वेंडिंग जोन और Park

A vending zone and park will be built in the city council and panchayat
Share

-नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने पत्र जारी कर स्थल का ईओ से मांगा है ब्यौरा

बक्सर | जिला के सभी निकायों में एक पार्क एवं फुटपाथियो के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा कवायद शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर विभाग के सचिव ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र जारी कर पार्क एवं वेंडिंग जोन के निर्माण के लिए स्थल का चयन करने का आदेश भी दिए है। जिले में पांच निकाय है। जिसमे दो नगर परिषद एवं तीन नवनिर्मित नगर पंचायत है। जिसमे डुमरांव एवं बक्सर परिषद एवं ब्रह्मपुर, चौसा एवं इटाढ़ी नगर पंचायत है। इन सभी निकाय में पार्क व वेंडिंग जोन का निर्माण होना है।

-डुमरांव में वर्षो से वेंडिंग जोन के निर्माण को लेकर उठ रही है आवाज़

डुमरांव नगर परिषद में पिछले 10 सालों से वेंडिंग जोन के निर्माण को लेकर आवाज उठ रहा है। निर्माण के लिए नप द्वारा नया थाना के समीप के स्थल का चयन किया गया था। जिसके बाद विभाग ने राशि भी आवंटित कर दिया था। लेकिन समय पर निर्माण नहीं होने से राशि लौट कर चली गई। जिसका परिणाम शहर के फुटपाथी आज भी भुगत रहे है। फुटपाथियो के लिए कोई निश्चित स्थल नगर परिषद के द्वारा तय नहीं किए जाने के एवज में सड़कों के किनारे फुटपाथियो का दुकान प्रतिदिन स्टेशन रोड से लेकर गोला बाजार होते हुए राजगढ़ चौक तक सजता है। जिसके कारण जाम की समस्याएं भी उत्पन होती है। लेकिन अब पुनः स्थल का चुन करने के लिए सचिव के द्वारा फरमान जारी कर दिया गया है। वही ब्रह्मपुर में वेंडिंग जोन के निर्माण के लिए बोर्ड के बैठक में भी प्रस्ताव को लिया गया है। ईओ अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि एक स्थल को देखा गया है। बहुत जल्द ही उसका समीमांकन कराकर उसमें वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा।

-पार्क का भी होना है निर्माण जल जीवन हरियाली योजना पर भी करना है कार्य

नगर निकायों में बच्चों के मनोरंजन एवं बुजुर्गों के स्वास्थ को मद्देनजर रखते हुए पार्क का निर्माण भी होगा। जिसमें के लिए नगर परिषद एवं नगर पंचायत को कम से कम 5 एकड़ भूमि का चयन कर विभाग को प्रस्ताव भेजना है। वही जल जीवन हरियाली योजना के तहत भी कार्य होना है। इसके लिए नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण के साथ तलाब एवं पोखर का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार किया जाना है।  सभी पोखर एवं तलाबों के ऊपरी भाग पर रंग बिरंगे पेबर ब्रिक सोलिंग सीमेंटेड कुर्सी एवं स्ट्रीट लाइट के साथ सेल्फी पॉइंट का भी व्यवस्था रहेगा।

सम्बंधित ख़बरें- बक्सर EO पर चहेता एजेंसी को डोर-टू-डोर सफाई का कार्य देने का लगा आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *