Advertisement

प्रेमिका से मंदिर व कोर्ट में शादी कर छोड़ा युवक, थाना पहुंची प्रेमिका व माँ

A young man left his girlfriend after marrying her in a temple and court; his girlfriend and her mother reached the police station
Share

-स्थानीय पुलिस व जनप्रतिनिधि की मदद से लडकी (प्रेमिका) को पहुचाया गया ससुरार

BUXAR | मुरार थानाक्षेत्र के बैदा गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां प्रेमी ने प्रेमिका से मंदिर और कोर्ट में शादी रचाई। उसे अपने घर ले आया और दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद शुक्रवार की देर रात 11 बजे प्रेमिका थाने पहुंची और उचित कारवाई की मांग करने लगी। मिली जानकारी के अनुसार चौगाईं के बैदा गांव निवासी राहुल यादव का पुत्र कल्लू यादव और दावथ थानाक्षेत्र के फतेहगंज गांव निवासी जयनाथ सिंह की पुत्री निराशा कुमारी का पिछले छह सात माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कल्लू के छह माह पूर्व गुप्ता धाम जाने के क्रम में ही उसे प्रेमिका निराशा से प्यार हुआ था जिसके बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे।

-महाकुंभ के प्रसाद के बहाने प्रेमिका से मिलने पहुचा था युवक,ग्रामीणों ने पकड़ कर करा दिया शादी

गुरुवार को कल्लू घर से महाकुंभ में जाने का बहाना बनाकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। प्रेमिका से मिलने के दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती बिक्रमगंज के एक मंदिर के साथ ही कोर्ट में भी दोनों की शादी करा दी। शुक्रवार को प्रेमी अपनी नवविवाहित प्रेमिका को लेकर अपने गांव चौगाईं के मुरार थानाक्षेत्र के बैदा गांव पहुंचा लेकिन दरवाजे पर ही प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया। इधर प्रेमिका प्रेमी के घर में गई तो आरोप है कि परिजनों ने दुत्कार कर उसे भगा दिया। घटना के बाद प्रेमिका थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाने लगी जिसके बाद पुलिस प्रेमिका को लेकर प्रेमी के घर पहुंची। मुखिया सरपंच और आपसी समझाइश के बाद प्रेमी के परिजन प्रेमिका को अपने घर रखने को तैयार हुए जिसके बाद मामला शांत हुआ। मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि प्रेमिका को उसके प्रेमी के घर सही सलामत पहुंचा दिया गया हैं। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर न्यायोचित कारवाई की जाएगी।

सम्बंधित ख़बरें- पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार छापेमारी जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *