-जिला में 12 हजार के करीब नीलाम पत्र वाद लंबित,24 सौ 55 करोंड का करना है वसूली
BUXAR | बैंक से लोन एवं सरकारी योजनाओं की राशि गबन करके नीलाम पत्र वाद की कार्यवाई होने के बाद भी राशि नहीं जमा करने वाले के खिलाफ जिला प्रसाशन इनदिनों काफी सख्त है। जिला के विभिन्न नीलाम पत्र पदाधिकारियों के न्यायालय में अबतक कुल 12387 नीलाम पत्र वाद लंबित है। जिसमें कुल सन्निहित राशि 2455.697 करोड़ रू० है। नीलाम पत्र वाद में सन्निहित राशि की वसूली के लिए विभाग के निर्देश पर डीएम अंशुल अग्रवाल ने जिला के विभिन्न नीलाम पत्र पदाधिकारियों द्वारा बक्सर जिला क्षेत्र के बकायदारों के विरूद्ध कुल 342 कुर्की जप्ती वारंट (DW) एवं 331 गिरफ्तारी वारंट (BW) निर्गत किया गया है। कुर्की जप्ती वारंट (DW) एवं गिरफ्तारी वारंट (BW) के निष्पादन/क्रियान्व्यन के लिए राजस्व पर्षद, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में आयुक्त, पटना प्रमण्डल, के पटना द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2025 से 01 फरवरी 2025 तक वारंट सप्ताह के रूप में घोषित किया गया है। जिसके क्रम में थानाध्यक्षो द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 28 जनवरी 2025 को 06, दिनांक 29 जनवरी 2025 को 07, दिनांक 30 जनवरी 2025 को 03 एवं दिनांक 31 जनवरी 2025 को 11 देनदारों को गिरफ्तार कर संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार बकायदारों से दिनांक 31 जनवरी 2025 तक कुल 1191000.00 (ग्यारह लाख इक्यानवे हजार) रूपये की वसूली की जा चुकी है तथा जिन बकायदारों द्वारा राशि जमा नहीं की गयी उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
-वारंट पखवाड़ा के समय में हुआ है वृद्धि
वारंट सप्ताह (वारंट पखवाड़ा) को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारी, बक्सर द्वारा सभी अंचलाधिकारी, बक्सर जिला, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बक्सर एवं डुमरॉव तथा अनुमण्डल पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमरॉव को निदेशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर निर्गत कुर्की जप्ती वारंट (DW) एवं गिरफ्तारी वारंट (BW) के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे ताकि वारंट सप्ताह में अधिक-से-अधिक वादों को निष्पादित/ वसूली किया जा सके। साथ ही जिला पदाधिकारी, बक्सर ने सभी देनदार/बकायदारों से अपील भी की है कि अपने बकाये राशि को जल्द से जल्द संबंधित बैंक/अधियाची विभाग में जमा कर दें अन्यथा उन पर विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
सम्बंधित ख़बरें- अवैध बालू खनन पर विराम लगाने के लिए रात में सडक पर उतरे DM-SP
Leave a Reply