-CSP: कांड करने बाद आरोपी 40 किलोमीटर दूर अपनी बहन के ससुराल स्थित घर के बाहर फेक दिया था प्रयुक्त हथियार व पैसा
-आरा की पुलिस ने छापेमारी कर हथियार बाइक व पैसा के साथ भांजा को किया है गिरफ्तार
बक्सर/आरा: भोजपुर जिला के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव के समीप बहोरनपुर बांध पर सोमवार को दिन दहाड़े CSP संचालक की गोली मारकर हत्या करने की घटना में प्रयुक्त हथियार बाइक एवं लुटा हुआ पैसा घटना स्थल से 40 KM दूर बक्सर जिला के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ढकाइच गाँव से बरामद हुआ है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष नितीश कुमार ने दिया है। 4 फरवरी को रात 12 बजे के करीब आरा जिला की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के बयान ढकाइच गाँव में छापेमारी किया गया था। जिसमे पुलिस ने अंकित दुबे को प्रयुक्त हथियार बाइक व पैसा के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि स्थानीय थाना ने किया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ बहोरनपुर लुट एवं हत्या कांड में शामिल रवि कुमार पाण्डेय जो सिन्हा का रहने वाला है। उसकी बहन का शादी ढकाईच में हुआ है। कांड के बाद आरोपी भागकर 40 KM दूर अपनी बहन के पास आ गया था।
अंकित के परिजन ने कहा की जिस समय रवि गाँव आया था। उस समय उसकी बहन दूध लाने के लिए गई थी। भाई को देखकर उसे पानी भी दिया। पानी पीने के बाद अपाची बाइक को दरवाजे पर खड़ा कर दिया था। एवं हथियार एवं पैसा को घर के बाहर घुर पर फेक कर चला गया था। इस कांड से बहन के परिवार अपरिचित थे। कांड की जानकारी तब हुई जब पुलिस छापेमारी करने के आई थी। अंकित दुबे के बड़े भाई अनिश दुबे ने कहा की जिसदिन यह घटना घटित हुआ है। उस दिन अंकित गाँव के हनुमान मन्दिर पूजनोत्सव में ध्वजा बदलवा रहा था। वही 3 फरवरी को अपने मित्र के शादी समारोह में शामिल था। वही पुलिस का कहना है की हथियार,बाइक एवं पैसा अंकित के घर से ही बरामद हुआ है। इस कांड में अंकित दुबे के साथ माँ को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए आरा लेकर गई है।
सम्बंधित ख़बरें- तियरा चोरी कांड का एसपी ने किया खुलासा,चार आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply