-सिमरी के सभी 20 पंचायत के सरपंच, उप सरपंच,न्यायमित्र के साथ कार्यपालक सहायक को दिया गया प्रशिक्षण
BUXAR : जिस प्रकार से थाना में दर्ज एफआईआर को घर बैठे अपने मोबाइल में देख सकते है। उसी प्रकार से पंचायती राज विभाग ने पंचायत के ग्राम कचहरी को अपडेट कर दिया है। अब ग्राम कचहरी से जुड़े वाद यानी मुकदमे का अपडेट घर बैठे भी देख सकते हैं। उक्त बाते शुक्रवार को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रोहणी कुमारी ने सिमरी प्रखंड स्थित सभागार में सभी 20 पंचायत के सरपंच,उपसरपंच,न्यायमित्र एवं कार्यपालक सहायक को ई-ग्राम कचहरी के प्रशिक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा की अब पंचायत के ग्राम कचहरियों में ई-ग्राम कचहरी व्यवस्था लागू कर दिया गया है। बीपीआरओ ने बताया की न्यायिक क्षेत्र के अधीन विभिन्न कोर्ट को ऑनलाइन व्यवस्था से जोड़ दिया गया है।
इसी के तर्ज पर अब ग्राम कचहरी को भी ऑनलाइन सिस्टम के अधीन किया जा रहा है। ग्राम कचहरियों में दायर दीवानी व फौजदारी मामलों के आधुनिकीकरण के लिए ई-ग्राम कचहरी लागू किया गया है। यह एक तरह से ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम होगा, जिसमें सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन पूरी की जायेगी। इसका अपडेट हमेशा पोर्टल पर देखना संभव हो जायेगा। इस सिस्टम से न्यायिक प्रक्रियाओं में भी तेजी आएगी और मामले का निष्पादन भी तय समय के अंतराल में करना होगा। इस व्यवस्था से आवेदकों को भी न्यायिक सुरक्षा प्रदान होगी। यही नहीं उन्होंने बातया की जिस प्रकार के कोर्ट में चल रहे मुकदमे का सुनवाई के बाद मामले से जुड़ी जानकारी को अपडेट कर दिया जाता है। उसी प्रकार से ग्राम कचहरी में आए वादों का ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर अपलोड कर अपडेट कर दिया जाएगा। जिसे परिवादी अपने स्मार्ट फोन या कम्प्यूटर के जरिए देख सकता है।
सम्बंधित ख़बरें- मुर्गी के दाना की आड़ में शराब की बड़ी खेप का पर्दाफास
Leave a Reply