Advertisement

बजट 2025: Central government द्वारा निकल गई अंतरिम बजट पर प्रक्रिया पक्ष ने बजट को अनुशासित एवं आत्मविश्वासी बताया

Budget 2025: On the interim budget released by the Central Government, the process side called the budget disciplined and confident
Share

-विपक्ष ने कहा चुनावी बजट तो सत्ता पक्ष ने बेहतर बताया

बजट 2025: शनिवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2025 -26 का बजट संसद में पेश किया। जिसको लेकर भाजपा नेता राज गौरव सिंह ने कहा कि यह बजट वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प है। मध्यम वर्ग, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के जीवन में सम्मान और रोजगारपरक बजट है। उन्होंने कहा कि इस बजट में लखपति दीदियां, ब्याज मुक्त कर्ज की व्यवस्था, मुद्रा योजना, ब्लू इकोनामी, स्किल इंडिया जैसे कई महत्वपूर्ण प्रावधान किये गए हैं।

-महिला उद्यमियों के लिए योजनाएं-श्वेता पाठक
भाजपा नेत्री श्वेता पाठक ने कहा की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टार्टअप में उनके लिए फंड की घोषणा की है।जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में संजीवनी साबित होगा। केंद्र की सरकार महिलाओं के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था करेगी। कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी। महिला उद्यमियों के लिए नई योजनाएं लागू की जाएगी। इस दौरान अगले पांच सालों में महिला उद्यमियों को 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन देने की योजना है।

-ऐसा बजट पहले दे देती तो मोदी जी 450 पार कर जाते-विन्ध्याचल पाठक

भाजपा नेता विन्ध्याचल पाठक ने कहा कि यह बजट अभिनंदन योग है। देश कि वित्त मंत्री ने आज संसद में मोदी बजट पेश किया जिसके दूरगामी परिणाम होंगे सभी श्रेणियां में छुठ की घोषणा की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का बजट है यह स्वास्थ्य पर्यटन किसान परिवहन व मिडिल क्लास के लिए ऐतिहासिक छठ का एलान किया गया है कर व्यवस्था को तर्क संगत बनाने के सारणीकरण किया गया है किराए की आम आदमी पर जीवन निर्वाह करने वाले को भी टीडीएस से छूट मिली है।

-अमीरों के हित में बनाया गया है बजट-कृष्ण बहादुर

राजद  के एससी/एसटी जिलाध्यक्ष कृष्ण बहादुर ने कहा कि चुनावी बजट है। अमीरों के हित में बनाया गया है। युवा, किसान, बेरोजगारी दूर करने, महिला, कामगारों के लिए कोई रोजगार का गुंजाइश नहीं किया गया है। यह बजट गरीब विरोधी है। रोजगार के सृजन का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है।

-आमजन एवं किसानो के लिए सम्मान जनक है बजट –विनोद राय

जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय ने कहा कि सभी वर्गों के लिए बजट में समुचित प्रबन्ध किए गए हैं। आम जनमानस के लिए यह बजट काफी बेहतर है। युवा, किसान, कामगार मजदूर , महिलाओं के जीवन मे सम्मान और समृद्धि लाने वाला बजट है।

सम्बंधित ख़बरें- बजट 2025 : अप्रैल से दिसंबर 2024 के बीच महंगाई 4.9% रही; GDP ग्रोथ 6.3% से 6.8% रह सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *