Advertisement

कुंभ से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत : पति सहित अन्य तीन जख्मी

कुंभ से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत
Share

किसागर के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार एक महिला की मौत हो गईं। घटना विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में हुई। हादसे में मत्स्य विभाग में कार्यरत डॉक्टर की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान जितेंद्र केशरी की पत्नी संजू केशरी (45) के रूप में हुई है। वहीं कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गए।

जिनमें दो लोगों की स्थिति गंभीर है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत महिला बक्सर जिले के लालगंज ब्रह्मपुर की रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि सभी लोग दो दिन पहले ब्रह्मपुर से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकले थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज गति से जा रही थी, तभी सामने से आ रहे वाहन को बचाने में चालक का संतुलन बिगड़ गया। फोरलेन पर एक लेन ट्रकों की भारी भीड़ होने के कारण ब्लॉक रह रहा है। ऐसे में अब पटना से बक्सर जाने वाले वाहन गलत लेन का सहारा लेकर बक्सर की तरफ जा रहे है। इसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में अर्टिगा वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 01 एफजेड 1334 सड़क पर ही पलट गई।

किसी कारणवश कार का एयरबैग भी नहीं खुल सका जिससे यह हादसा और भयावह हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इधर गंभीर रूप से जख्मी महिला ने अस्पताल पहुंचते पहुंचते दम तोड़ दिया। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: ट्रेलर की चपेट में आकर चौसा के युवक की महाराजा कोठी के समीप मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *