BUXAR (डुमरांव ): आरा बक्सर फोरलेन पर ट्रेलर की चपेट में आकर महाराजा कोठी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार की दोपहर 1 बजे हुई। मिली जानकारी के अनुसार चौसा निवासी रंजन कुमार गुप्ता पिता चुन्नू कानू अपने भाई की मोटरसाइकिल लेकर ढकाईच अपने अपने किसी परिचित के यहां जा रहा था। जैसे ही वह महाराजा कोठी के समीप पहुंचा, वह एक चावल लदे ट्रेलर की चपेट में आ गया।
इसी रास्ते से गुजर रहे डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने युवक को जख्मी अवस्था में देखा तो तुरंत थाने को इसकी सूचना दी। आनन फानन में पहुंची नया भोजपुर थाने की पुलिस उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गई।
अनुमंडल अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने जख्मी को मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने ट्रेलर के साथ ही चालक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने जख्मी युवक के मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की पहचान की और घरवालों को इसकी सूचना दी। घर पर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पिता चुन्नू कानू, बड़ा भाई महेश कानू सहित परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रेलर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है। विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कुंभ से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत : पति सहित अन्य तीन जख्मी
Leave a Reply