Advertisement

पहल: बंदर के उत्पात से नगर परिषद के नागरिकों को मिलेगा निजात

बंदर के उत्पात से नगर परिषद के नागरिकों को मिलेगा निजात
Share

मुख्यपार्षद ने कहा; कुछ ही दिनों में नगर क्षेत्र के बंदरो को पकड़ कर जंगल मे भेजा जाएगा, एनजीओ के माध्यम से किया जा रहा रेस्क्यू


न्यूज़11बिहार(डुमरांव): नगर के लोगों को बंदरों के उत्पात से जल्द ही निजात मिलेगा। डुमरांव नगर परिषद के सहयोग से शहर को बंदर मुक्त करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके लिए वन विभाग भोजपुर प्रमंडल आरा ने इस शर्त पर बंदरों को पकड़ने का इजाजत दिया है कि पकड़े गए बंदरों को बगैर किसी नुकसान के जंगल में छोड़ा जाएगा।

यह दूसरा मौका है जब डुमरांव नगर परिषद ने अपनी जिम्मेदारी के तहत बंदर पकड़ने का अभियान शुरू करेगा। शहर में बंदरों का आतंक काफी समय से है। कई लोगों की मौत का वजह भी बंदर बन चुके हैं। दर्जनों की संख्या में शहरवासी बंदरों के हमले से जख्मी हो चुके हैं।

शहर के लोगों की तरफ से लंबे समय से यह मांग होती रही है कि बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा जाए और शहर को बंदरों के आतंक से निजात दिलाया जाए। लोगों की मांग पर नगर परिषद की मुख्यपार्षद सुनीता गुप्ता ने बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए पहल की है।

इस पहल के तहत कार्यपालक पदाधिकारी ने जिला वन पदाधिकारी से बंदरों को पकड़ने की अनुमति मांगी थी। वन प्रमंडल आरा से बंदरो को पकड़ने के लिए स्वीकृति भी अब मिल चुका है।

  • एनजीओ के माध्यम से किया जाएगा रेस्क्यू
    मुख्यपार्षद सुनीता गुप्ता के प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने कहा कि बंदरो को पकड़ने की जिम्वेदारी संस्था को दिया गया है। जिसमे वन विभाग के द्वारा जो शर्त दिया गया है। उसी के आधार पर यह होगा। इनलोगो के द्वारा बंदरो को पकड़ कर दूरदराज सुनसान जगह पर जाकर छोड़ेंगे। ताकि फिर से यह बंदर लौटकर डुमराव ना आ सके।

सम्बंधित ख़बरें- High Tech अनुसंधान से बेवजह कांड में फसे निर्दोष हुए वरी, दोषी को मिली सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *