Advertisement

नेनुआ नगर लाइन आहार के ऊपर पंचायत समिति सदस्य के द्वारा NREGA से कराया जा रहा चेक डैम का निर्माण

Construction of check dam is being done by Panchayat Samiti member through NREGA over Nenua Nagar Line Aahar
Share

-नेनुआ: 9 लाख की लागत से होगा निर्माण, दो सौ एकड़ खेत का होगा सिंचाई

-किसानों को खेती में मिलेगा सहूलियत, पैदावार होगा बंपर

BUXAR : जिले में बरसात का जल संग्रहण के लिए कई सरकारी योजनाओं से बांध तालाब के साथ अन्य संसाधन बनाने का काम किया जा रहा है। बावजूद हर खेत को पानी मिल पाने का उत्तम साधन उपलब्ध अब तक नहीं हो सका है। जबकि किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या खेती में सिचाई की उत्पन्न हो रही है। सिचाई के अभाव में जिला का 30 फीसद से अधिक भू-भाग बंजर हो गया है। जबकि इसके विपरीत गांव के आसपास छोटे-छोटे नदी जोर का पानी निरंतर बहता रहता बर्बाद हो जाता है। जिसका सिचाई कार्य में उपयोग नहीं हो पाता। बेकार बह जाने वाले इस जल के संग्रहण करने के लिए मनरेगा ने ऐसी जगहों पर पक्का चेक डैम बनाने की शुरुआत की है।

इसके तहत डुमराँव प्रखण्ड में पहला चेक डैम का निर्माण मनरेगा योजना से कुशलपुर पंचायत में शुरू कर दिया गया है। इस चैक डैम से करीब दो सौ एकड़ जमीन का सिचाई आसानी से होगा और जल भी संग्रहित रहेगा । इसमे सिचाई के साथ साथ एक दूसरे गांव के संपर्क पथ को जोड़ने का भी काम चल रहा है। जिससे किसान आसानी से अपने खेतों तक आ जा सकते है और खेतों की जोताई भी हो जाएगी । अधिकारी के साथ किसानों का भी मानना है कि नेनुआ नहर में बहने वाले पानी को रोक दिया जाए तो सिचाई के उत्तम प्रबंध हो सकते हैं। निर्माण का कार्य पंचायत समिति के माध्यम से किया जा रहा है।

-नेनुआ नहर लाइन पर चैकडेम बनने से मठिला के किसानों को मिलेगा जल जमाव से राहत

 नेनुआ नहर लाइन पर चेक डैम का निर्माण होने से सबसे ज्यादा लाभ मठिला के किसानों का होने वाला है। मठिला में प्रत्येक वर्ष दो सौ एकड़ खेती योग्य भूमि जल जमाव से डूब जाती है। जिसका लाभ किसानों को नहीं मिलता है। हालांकि इसपर बीडीओ संदीप कुमार पांडेय एवं मनरेगा पीओ सुनील कुमार ने पहल किया। पीओ ने बताया कि सबसे पहले नेनुआ नहर लाइन आहार को प्रथम चरण में साफ कराया। उसके बाद कुशलपुर में चैक डेम का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे मठिला में जमा हुआ पानी को कसियां नहर में लाया जाएगा। उसके बाद इसे नेनुआ नहर लाइन में गिराया जाएगा। जिससे पानी मुंगाव अटाव एवं कसियां होते हुए नेनुआ गांव होते हुए भैसहा नदी में गिर जाएगी। इसी नेनुआ नहर पर चैकडेम बनाकर पानी को संग्रहित किया जाएगा। वहीं ओवर पानी को डैम के माध्यम से निकाल दिया जाएगा।

-कहते है ग्रामीण किसान

 कुशलपुर के ग्रामीण किसान दीपक शर्मा ,राजू शर्मा ,साधु पासवान सहित अन्य ने बताया कि चैक डैम के निर्माण हो जाने से खेती करने और आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगा। पानी सिचाई के समय सुख जाता था। सिचाई की बड़ी समस्या हमलोगों के बीच होने लगता था । लेकिन अब निर्माण हो जाने से खेती करने में सहूलियत मिलेगा ।

-कहते है कार्यक्रम पदाधिकारी

डुमराँव POसुनील कुमार ने बताया कि कुशलपुर पंचायत में नेनुआ नहर लाइन पर पक्का चेक डैम बनाया जा रहा है । जिसमें बेकार बहने वाली पानी के संग्रहण के लिए अन्य पंचायतों में भी पक्का चेक डैम बनाया जाएगा।-सुनील कुमार पीओ डुमरांव

सम्बंधित ख़बरें- पुराने Roster के सहारे चल रहा अस्पताल, मरीजों में उत्पन्न हुई ऊहापोह की स्थिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *