Advertisement

कलेक्ट्रेट परिसर में DIG ने SP कार्यालय का किया उद्घाटन

Shahabad Range DIG Satya Prakash on Friday inaugurated the new SP office built in the Collectorate complex.
Share

शाहाबाद रेंज के DIG सत्य प्रकाश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बने नए SP कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया। DIG ने बताया कि यह दौरा पूर्व निर्धारित था, जिसमें उन्हें विभिन्न प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करनी थी।उद्घाटन के अवसर पर DIG सत्य प्रकाश ने कहा कि नए SP कार्यालय के निर्माण से जनता को काफी सुविधा होगी।

विशेष रूप से जमीन विवाद से जुड़े मामलों में डीएम और SP दोनों से मिलने की आवश्यकता होती है, जिससे लोगों को परेशानी होती थी। अब दोनों कार्यालय एक ही परिसर में होने से फरियादियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उनका कार्य तेजी से निपटाया जा सकेगा। DIG ने पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित मामलों की समीक्षा की और उनके त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर भी DIG ने समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और प्रशासनिक तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौके पर डीएम अंशुल अग्रवाल, SP शुभम आर्य सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

सम्बंधित ख़बरें- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर DM-SP ने EVM-VVPAT वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *