Advertisement

सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुचाने वाले चार लोगो को DM ने किया सम्मनित

DM honored four people who took the injured in a road accident to the hospital
Share

BUXAR | सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर मदद करने वाले 04 गुड सेमेरिटन को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्या के द्वारा सम्मानित किया गया। डीएम व एसपी से सम्मानित होकर चार काफी खुश दिखे। इस दौरान डीएम ने कहा की समय पर डी गई मदद कई दुर्घटनाग्रस्त लोगो का जीवन बचा सकती है। आपलोगों के द्वारा किया गया है यह कार्य काफी सराहनीय है।

4 गुड सेमेरिटन इस प्रकार से हैं:-

 संजय कुमार सिंह, पिता  सिपाही सिंह, ग्राम ब्रह्मपुर, जिला बक्सर द्वारा ट्रैक्टर से घायल व्यक्ति को तत्परता दिखाते हुए सही समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। विनोद राम, पिता स्व० मानरुत राम, मुहल्ला दक्षिण टोला डुमरांव, जिला बक्सर द्वारा ट्रक पलटने पर 11 जख्मी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। चंदन कुमार पाठक, पिता जितेंद्र पाठक, ग्राम एकरासी, बगेन गोला, जिला बक्सर द्वारा बगेन गोला से ज्ञान गंगा स्कूल के बीच हुए दो बाइक के टक्कर में घायल व्यक्ति को तत्परता दिखाते हुए सही समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। लक्ष्मी शंकर यादव, पिता श्री रामचंद्र यादव, ग्राम राजापुर बेनी लाल के डेरा, जिला बक्सर द्वारा ट्रैक्टर से घायल लड़की को तत्परता दिखाते हुए सही समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। गुड सेमेरिटन के रूप में कार्य के लिए सम्मान स्वरूप 10,000 रुपए प्रति व्यक्ति दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने मानवीय कार्य के लिए गुड सेमेरिटन को बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सम्बंधित ख़बरें- दो वर्षीय बच्चे की बस के चपेट में आने से मौके पर हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *