Advertisement

संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने पर डुमरांव बीडीओ को मिला सम्मान

Dumraon BDO Received Honor
Share

-डुमरांव में संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत 201 डुमरांव में 18-19 आयु वर्ग के 1623 पुरुष व 3933 महिला हुई शामिल

BUXAR: शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन से संबंधित जानकारी दी गयी। जिसमें बताया गया कि 199-ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 18-19 आयु वर्ग के 1790 पुरुष एवं महिला मतदाता 4986 हैं। 200 बक्सर विधानसभा में 18-19 आयु वर्ग के पुरुष 1736 व महिला 5348 हैं। 201 डुमरांव में 18-19 आयु वर्ग के 1623 पुरुष व 3933 महिला तथा 202 राजपुर (अजा) विधानसभा क्षेत्र में 18-19 आयु वर्ग के 1888 पुरुष व 5077 महिला निर्वाचक जुड़े हैं। डीएम द्वारा बताया गया कि लिंगानुपात 906 से बढ़कर लिंगानुपात 933 हो गया है। वही संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बेहतर कार्य एवं योगदान को लेकर डीएम अंशुल अग्रावल ने डुमरांव बीडीओ संदीप कुमार पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीडीसी डॉ महेंद्र पाल भी उपस्थित थे।

सम्बंधित ख़बरें- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर DM-SP ने EVM-VVPAT वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *