-बिजली कंपनी के अधिकारीयो के द्वारा क्षेत्र में किया जा रहा है, सर्वेक्षण अबतक 600 उपभोक्ता का कट चुका है कनेक्शन बिजली कंपनी के एसडीओ ने कहा; जिसका बिल बकाया है उसे तुरंत भर दे
बिजली बिल बकाया को लेकर इनदिनों बिजली कंपनी के अधिकारी क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिए है। जिसका बिल बकाया है उसका कनेक्शन काटा जा रहा है। बिजली बिल वसूली को लेकर बिजली विभाग की दो टीम प्रतिदिन जांच अभियान चला रही है। मार्च माह में कुछ दिन शेष बचा हुआ है। वही राजस्व को लेकर बिजली कंपनी के द्वारा कार्यवाई तेज कर दिया गया है। अब तक बिजली बिल बकाया रखने वाले लगभग छह सौ उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। इस सम्बंध में बिजली कंपनी के एसडीओ राकेश कुमार दुबे ने बताया कि बिजली बिल बकाया रखने वालों का कनेक्शन काटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पांच हजार रुपये से अधिक बिल रखने को वालों का कनेक्शन काटने का आदेश मिला है।
-मार्च माह के अंत तक जांच अभियान चलेगा
साथ ही जो उपभोक्ता दो माह से लगातार बिजली का बिल नहीं दे रहे हैं उनका भी कनेक्शन काटा जा रहा है। मार्च माह के अंत तक जांच अभियान चलेगा। नगर के प्रत्येक वार्ड में यह अभियान चल रहा है। इस दौरान पूर्व से ही बिजली बिल बकाया रखने वालों की सूची बनाई गई है।
जहां बिजली विभाग की टीम पहुंच कर कनेक्शन काट रही है। इस दौरान बिल की वसूली भी की जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि जिनका भी बिजली बिल बकाया है, वे अपना बिल जमा करें। बिल जमा नहीं करने पर उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।
- सम्बंधित ख़बरें- ट्रांसफॉर्मर पर डिटी मीटर से होगी बिजली खपत की निगरानी
Leave a Reply