Advertisement

खुशखबरी: जिला के आधा दर्जन योजना को कैबिनेट से मिली हरि झंडी

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करते CM
Share

-किसानो को बहुत जल्द मिलेगा मलई बराज का पानी

न्यूज़ 11 बिहार (बक्सर) : मंगलवार को सीएम नितीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। इस दौरान राज्य के प्रत्येक जिला के योजनाओं पर चर्चा के साथ कुल 146 एजेंडा पर मुहर लगा। इस दौरान सीएम के प्रगति यात्रा एवं किए गए घोषणा में शामिल कुल 120 योजनाओं को हरी झंडी भी मिल गया है। मालूम हो की सीएम नितीश कुमार हाल के ही दिनों में बक्सर जिला में प्रगति यात्रा के दौरान आए थे। जिसमे सीएम ने एक दर्जन से अधिक घोषणा किया था। जिसमे चार योजना पर कैबिनेट ने मोहर लगा दिया है। जिसमें कई वर्षों से लंबित भोजपुर-सिमरी पथ भी शामिल है। राज्य कैबिनेट के द्वारा बक्सर पथ प्रमंडल अंतर्गत 9.30 किमी भोजपुर-सिमरी पथ के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए कुल प्राक्कलित राशि 5197.50 लाख रुपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के लिए स्वीकृति दी गई है। यह मार्ग दियरा क्षेत्र का लाइफ लाइन भी कहा जाता है। वन वे होने के कारण इस मार्ग पर बरसात के दिनों में  यात्री एवं राहगीरों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता था।यहीं नहीं इस मार्ग पर कई बड़ी दुर्घटना भी घटित हो चुका था। इस मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर जदयू नेता विनोद राय एवं भाजपा नेता विजय मिश्र के द्वारा भी प्रयास किया गया था। पथ की कुल लंबाई 9.30 किमी है। यह एनएच-922 से प्रारम्भ होकर प्रखंड कार्यालय सिमरी के समीप समाप्त होती है।

वर्तमान यह एकल लेन पथ है। जिसका चौड़ीकरण कर दो-लेन करने की तैयारी है। कृषि सम्पन्न क्षेत्र होने के कारण छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन सदैव होते रहता है। पथ एकल लेन होने के कारण हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है। वहीं, स्वीकृत योजना के तहत पथ के नक्शे में आठ अदद आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट, 2 हयूम पाईप कल्वर्ट एवं पथ के दोनों तरफ चार किमी लम्बाई में आरसीसी नाला का प्रावधान किया गया है। साथ ही, दो वर्तमान कल्वर्ट के मरम्मत्ति का भी प्रावधान प्रस्तुत प्राक्कलन में किया गया है। वहीं, कैबिनेट के अनुसार विषयांकित योजनाओं के पूरा हो जाने से आमजनों का सुगम एवं सुरक्षित आवागमन होगा।

-‘मलई बराज परियोजना को भी मिलेगा गति

बहुप्रतीक्षित ‘मलई बराज परियोजना’ को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हुआ । डुमराँव विधानसभा सहित बक्सर जिला अंतर्गत उद्धव सिंचाई योजना सहित ‘मलई बराज परियोजना’ का निर्माण कार्य द्वितीय पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि 204 करोड़ 95 लाख 64 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति एवं व्यय की स्वीकृति दी गयी है । जिसका कार्य जल्द ही होगा । अब जिला के किसानो को जल्द ही इस योजना का लाभ मिलने वाल है ।

यह भी पढ़ें: Benefits of Dates: खाली पेट खजूर खाएं, गंभीर से गंभीर बीमारियां से छुटकारा पाएं

-इन योजनाओं को भी मिली स्वीकृति :

– बक्सर पथ प्रमंडल अंतर्गत बड़ी मस्जिद से सेन्ट्रल जेल तक के पथ के चौड़ीकरण हेतु कुल 3680.36 लाख रुपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु स्वीकृति दी गई है।

– बक्सर पथ प्रमंडल अंतर्गत दो-लेन धनसोई बाईपास पथ (4.5 किमी) के निर्माण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 9824.90 लाख रुपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु स्वीकृति दी गई है।

– बक्सर पथ प्रमंडल अंतर्गत बक्सर गोलंबर से ज्योति चौक वाया बस स्टैंड पथ के चौड़ीकरण (4-लेन) एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल प्राक्कलित राशि 4152.985 लाख रपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु स्पीकृति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *