– एडवोकेट्स एसोसिएशन ने किया भव्य स्वागत,न्यायालय भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन से संबंधित सौपा आवेदन
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
शनिवार की सुबह डुमरांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का माहौल विशेष रूप से उल्लासपूर्ण रहा, जब माननीय न्यायमूर्ति शैलेन्द्र सिंह, उच्च न्यायालय पटना सह निरीक्षि न्यायाधीन बक्सर ने न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान न्यायमूर्ति ने न्यायालय परिसर में स्थापित भारत की संविधान सभा के पहले अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण किया और फुहारों से युक्त सुंदर वाटिका का भी उद्घाटन किया। डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा न केवल एक प्रख्यात वकील थे, बल्कि वे राजनेता, प्रशासक, शिक्षाविद् और पत्रकार भी थे। उनके ऐतिहासिक योगदान को सम्मानित करते हुए इस अवसर पर न्यायालय परिसर में एक प्रेरणास्पद मूर्ति स्थापित की गई है।
इस मौके पर एडवोकेट्स एसोसिएशन डुमरांव के महासचिव पृश्वी शर्मा, अध्यक्ष दरोगा सिंह, चितरंजन, पियूष पाण्डेय, बाल अरुण एवं प्रमोद पाण्डेय द्वारा माननीय न्यायमूर्ति शैलेन्द्र सिंह का बुके देकर स्वागत किया गया। एसोसिएशन की ओर से एक संयुक्त आवेदन भी न्यायमूर्ति को सौंपा गया, जिसमें डुमरांव अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की माँग की गई। आवेदन में बताया गया कि भवन निर्माण के लिए उच्च न्यायालय द्वारा मापी, प्राकलन एवं निरीक्षण की सभी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, फिर भी स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण अब तक भूमि उपलब्ध नहीं कराई गई है। एसोसिएशन ने अपने दिए आवेदन में सुझाव दिया है कि अनुमंडल कार्यालय के दक्षिण भाग में प्रचुर मात्रा में सहन भूमि उपलब्ध है, जो न्यायालय भवन निर्माण के लिए उपयुक्त है।
उल्लेखनीय है कि इस स्थान के समीप बीएमपी -4, अनुमंडलीय अस्पताल, कृषि विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज तथा एएनएम-जीएनएम कॉलेज सहित कई महत्वपूर्ण संस्थान स्थित हैं, जिससे यह स्थान न्यायिक कार्यों के लिए सुविधाजनक एवं सुरक्षित रहेगा। मौके पर जिला जज हर्षित सिंह, व्यवहार न्यायालय के सब-जज-1 विनीत सिंह, प्रतीक मिश्र, गौरीशंकर, एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय के अलावे उदयनरायन राय,शिवजी यादव,राश बिहारी राय, सुरेन्द्र सिंह, केदारनाथ सिंह,राणा सिंह,ललन सिंह,खुबलाल राम सहित अनेक न्यायिक व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply