Advertisement

CM ने प्रगति यात्रा के दौरान जिला को 12 योजना पर 122439.118 लाख रुपये दिए, DM ने दिया जानकारी

CM ने प्रगति यात्रा के दौरान जिला को 12 योजना पर 122439.118 लाख रुपये दिए
Share

-सिमरी-पुराना भोजपुर पथ की चौड़ीकरण के साथ, ज्योति चौक से गोलम्बर एवं मलई बराज योजना का मिलेगा लाभ

न्यूज़ 11 बिहार (बक्सर): सोमवार को DM अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में CM के प्रगति यात्रा 2025 से संबंधित प्रेस वार्ता समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान DM अग्रवाल ने बताया की बक्सर जिला की प्रगति के लिए कुल 12 योजनाओं के लिए 122439.118 लाख रुपये (एक हजार दो सौ चौबीस करोड़ उन्तालीस लाख ग्यारह हजार आठ सौ रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

योजनावार प्रशासनिक स्वीकृति की राशि निम्नवत है-

2. बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध के कि0मी0 0.00 से कि0मी0 51.72 के बीच तटबंध के सुदृढ़ीकरण, कालीकरण तथा सुरक्षात्मक कार्य के लिए कुल 18126.863 लाख रूपये (एक सौ इक्यासी करोड़ छब्बीस लाख छियासी हजार तीन सौ रूपये मात्र) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। गंगा नदी के किनारे तटबंध में प्रायः कटाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

सरकार द्वारा इसनिर्णय से तटबंध के सुदृढ़ीकरण एवं मजबूतीकरण से बाढ़ के दिनों में कटाव से सुरक्षा प्राप्त होगा। सिमरी, चक्की एवं ब्रह्मपुर प्रखण्ड के बाढ़ प्रवण क्षेत्र में आपदा के दौरान राहत पहुँचाने में उपयोगी साबित होगा। बक्सर जिले के दूरस्थ तटबंध वाले इलाके जैसे उमरपुर, केशोपुर, गंगौली, जवही, अमौर आदि को जिला मुख्यालय से सीधी संपर्कता प्रदान होगी। तटबंध के किनारे रहने वाले क्षेत्र का व्यवसायिक विकास होगा। बक्सर से डुमरांव अनुमंडल जाने हेतु एक सुगम वैकल्पिक मार्ग प्रदान होगा।

यह भी पढ़ें: राजपुर विधायक के वादाखिलाफी को लेकर नौ मार्च को मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीण करेंगे प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *