Advertisement

छतनवार गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

छतनवार गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत
Share

📍न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में मंगलवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक नवविवाहिता का शव ससुराल स्थित घर में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान 20 वर्षीय नीतू देवी के रूप में हुई है, जो बगेन थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी रंजन राम की पुत्री थी। उसकी शादी महज दो महीने पहले फरवरी माह में छतनवार गांव के रंभू राम से हुई थी।

मौके पर पहुंची पुलिस, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

घटना मंगलवार शाम लगभग 3 बजे की है, जब नीतू का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। परिजनों द्वारा सूचना देने पर कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर सदर अस्पताल, बक्सर भेजा गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच प्रारंभ कर दी।

मायके वालों के बीच मचा कोहराम, गांव में मातम

जैसे ही घटना की सूचना नीतू के मायके वालों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। राजपुर गांव से मृतका के परिजन छतनवार पहुंचे, जहां माहौल बेहद गमगीन रहा। अभी तक परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ कोई लिखित शिकायत या आरोप नहीं लगाया है, लेकिन घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।


एसडीपीओ बोले – पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा स्पष्ट

एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पुलिस ने यूडी (Unnatural Death) केस दर्ज कर लिया है और सभी एंगल से जांच की जा रही है।

“पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर गहराई से जांच कर रही है,” – अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ डुमरांव

गांव में फैली चर्चाएं, सवालों के घेरे में ससुराल पक्ष

घटना के बाद गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कुछ लोग इसे घरेलू विवाद से जोड़ रहे हैं, तो कुछ हत्या की आशंका भी जता रहे हैं। हालांकि, पुलिस फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले तथ्यात्मक साक्ष्यों को खंगाल रही है।पुलिस मृतका के मोबाइल फोन की जांच, ससुराल पक्ष के बयान, और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।

महज दो महीने की शादी, कई सवाल अनुत्तरित

नीतू देवी की शादी को अभी दो महीने ही हुए थे। ऐसे में उसकी अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं –

  • क्या यह आत्महत्या है या किसी गहरी साजिश का हिस्सा?
  • अगर आत्महत्या थी तो इसके पीछे कारण क्या था?
  • क्या ससुराल में कोई मानसिक या शारीरिक प्रताड़ना थी?

इन सभी सवालों के जवाब अब पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निर्भर हैं।

यह भी पढ़ें: UPSC 2024 में बिहार के युवा चमके, तीन अभ्यर्थी टॉप 20 में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *