-बक्सर एसपी ने जारी किया पत्र,केवल इमरजेंसी वाहन का मिलेगा एंट्री
बक्सर (सिमरी)| CM की प्रगति यात्रा को लेकर इस बार प्रशासन ने अभूतपूर्व यातायात योजना बनाई है। आज यानी शनिवार को CM का बक्सर जिला के केशोपुर में आगमन होने वाला है। जिसको लेकर डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। बड़े वाहन यानी बालू लदे वाहन पर रोक लगा है। वही अनावश्यक रूप से सड़कों पर वाहन संचालन नहीं करने को लेकर भी निर्देश दिए गए है। इसको लेकर पुराना भोजपुर में बैरिकेडिंग लगाया गया है। वही जारी रूट चार्ट के अनुसार शनिवार की सुबह 10 बजे से 12 बजे तक केशोपुर प्लांट से सिमरी बाजार चौक से आशा पड़री चौक से पुराना भोजपुर चौक होते हुए एनएच सम्पर्क पथ पर आवागमन बंद रहेगा।
इसे भी पढ़े – जिले की 293 ग्रामीण सड़कों के नव निर्माण की स्वीकृति
वही सिमरी से डुमरांव जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में सिमरी से नियाजीपुर, सुंदरपुरमोड़ से डुमरी होते हुए नया भोजपुर चौक से महाराजा कोठी होते हुए एसडीएम आवास मार्ग का उपयोग कर सकते है। आशा पादरी मोड़ से नगरपुरा होते हुए सिमरी बाजार तक का आवागमन हो सकता है इस दौरान रोजी एंबुलेंस एवं अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए नो एंट्री नहीं रहेगा। डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने आम नागरिकों से अपील किया है कि अनावश्यक रूप से चार पहिया वाहन का प्रयोग ना करें। माननीय मुख्यमंत्री के इस प्रगति यात्रा को सफल बनाने के लिए आम नागरिक भी प्रशासन के साथ मिलकर इसे सफल बनाएं।
Leave a Reply