बक्सर | सोमवार को बक्सर अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व लगान वसूली की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। समीक्षोपरांत पाया गया कि अभी तक मात्र 34.14 प्रतिशत ही बक्सर जिला में लगान वसूली की गई है, जो काफी कम है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार भू-लगान भुगतान की सुविधा पूर्णतः ऑनलाईन कर दी गई है। रैयत स्वयं भू-लगान के पोर्टल bhulagan.bihar.gov.in पर जाकर लगान का भुगतान 31 मार्च 2025 से पहले करना है। भू-लगान का भुगतान समय से करना सभी रैयतों का दायित्व है।
भू-लगान नहीं जमा करने पर लोक मांग वसूली अधिनियम के तहत नीलाम पत्र वाद दायर किया जा सकता है तथा नीलाम पत्र वाद के अन्तर्गत रैयतों की भूमि को नीलाम भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सिमरी में शिविर लगाकर किया गया भू-लगान की वसूली
सभी अंचल अधिकारी बक्सर जिला को निदेश दिया गया कि जिन रैयतों द्वारा भू-लगान 31 मार्च 2025 तक जमा नहीं किया जाता है तो समय सीमा समाप्त होने के उपरांत सख्त कार्रवाई करते हुए नीलाम पत्र वाद दायर कर संबंधित रैयतों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
Leave a Reply