-सीएम सुरक्षा टीम ने किया कार्यक्रम एवं उद्घाटन स्थल का निरीक्षण
-25 योजनाओ का शिलान्यास के साथ लगभग 40 से अधिक योजना का करेगे उद्घाटन
Pragati Yatra: बक्सर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की Pragati Yatra 15 फरवरी को होनी है। ऐसे में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तौर पर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बक्सर जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या के नेतृत्व में विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया। वही Pragati Yatra के दौरान सीएम नीतीश कुमार द्वारा करीब 300 करोड़ से अधिक योजना जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है। उसका उद्घाटन CM के द्वारा किया जाना है। वही करीब 25 योजनाओ जो 100 करोड़ से अधिक की है। उसका उनके करकमलों द्वारा शिलान्यास भी किया जाना है। बताते चले कि जिला की सबसे बड़ी परियोजना सिमरी प्रखण्ड के केशोपुर पंचायत स्थित बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना जिसकी कुल लागत 200 करोड़ है। इसका उद्घटान करने के साथ चौसा में कर्मनाशा नदी पर निकृष पम्प नहर योजना,बुनियादी स्कूल से आईटीआई तक पथ निर्माण विभाग के द्वारा 12 करोड की लागत से निर्मित पथ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,चक्की,जिला अतिथि गृह बक्सर के परिसर में 12 कमरों का अतिरिक्त अतिथि गृह भवन,चौसा युद्ध मैदान का विकास, मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत प्रखंड राजपुर के खीरी पंचायत में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण, जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत प्रखंड चक्की के ग्राम हेनवा में चंदा पोखर का सीढ़ी घाट का निर्माण, दलसागर तलाब का जीर्णोद्धार,राजपुर में हेठुआ आहार पईन का जीर्णोद्धार, बक्सर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,करहंसी का निर्माण,नावानगर के मठिया में हेल्थ सेंटर,वीर कुंवर सिंह सेतु पर इंटरग्रेटेड चेकपोस्ट,बक्सर कारा में नवनिर्मित प्रोबेशन भवन,बसाव नारायणपुर आहर पईन योजना का जीर्णोद्धार, राजपुर पिपराढ आहर पईन, हर खेत को सिंचाई का पानी अभियान अंतर्गत प्रखंड चौसा में सिकरौल उद्धव सिंचाई योजना, ब्रह्मपुर के योगिया एवं डुमरांव के सोवा में मनरेगा योजना के तहत जीविका भवन का निर्माण कार्य,सिमरी के पैगम्बरपुर में सामुदायिक पुस्ताकलय, डुमरांव के मठिला में सामुदायिक पुस्ताकलय, चौसा के पवनी में ग्रामीण हॉट, सिमरी के गायघाट वार्ड 13 में आंगनबाड़ी निर्माण, राजपुर परसनपाह के वार्ड 7 में आंगनबाड़ी,मुंगाव पंचायत के वार्ड 09 में आंगनबाड़ी, नावानगर के सोनवर्षा स्थित वार्ड 4 में आंगनबाड़ी,पालना घर पुलिस लाइन एवं केन्द्रीय कारा बक्सर में इन सभी योजना का उद्घाटन किया जाना है। इसमे सभी विभाग द्वारा संचालित है। जिसपर सरकार के 300 करोड़ से अधिक राशि भी खर्च हुए है।
-25 योजनाओ का होगा शिलान्यास,100 करोड़ से अधिक का मिल सकता है सौगात
विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद सीएम नीतीश कुमार के द्वारा जिला के करीब 100 करोड़ की योजनाओं का सौगात भी दिया जाएगा। इन योजनाओं से जिले की सूरत भी बदल जाएगी। जिसमे निम्न प्रकार की योजनाएं शामिल है। रधुनाथपुर-टूडिगंज आरओबी,निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग के द्वारा 49.95 करोड़ की लागत से होगा। उसी प्रकार गोलंबर पर स्थित विश्वामित्र होटल का जीर्णोद्धार पर्यटन विभाग के द्वारा 24 करोड़ की लागत से ,रामरेखाघाट पर पर्यटकीय सुविधा,नावानगर के आथर,इटाढ़ी के बिझौरा,बक्सर के चुरामनपुर, में ग्रामीण हॉट का मनरेगा द्वारा निर्माण कार्य के साथ केसठ एवं चौगाई के खेवली जीविका भवन का सीएम करेगे शिलान्यास करेगे।
सम्बंधित ख़बरें- उस्ताद बिस्मिल्लाह खान संगीत महाविद्यालय बक्सर बाईपास NH 319 A का मिलेगा सौगात
Leave a Reply