Advertisement

डुमरांव के मुंगाव व अटाव में Model आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

The construction work of Model Anganwadi Centre in Mungao and Atav of Dumraon is in its final stage
Share

कोरानसराय में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए की गयी मापी, अरियांव में अतिक्रमण से निर्माण कार्य रुका

BUXAR : डुमरांव प्रखंड की दो पंचायतों में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। मुंगाव पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अटाव के पीडिया में भी छत ढलाई की जा रही है। कोरानसराय के धोबी टोला में निर्माण कार्य के लिए स्थल की मापी कर एनओसी के लिए सीओ के समक्ष प्रतिवेदन भेजा गया है। जबकि अरियाव पंचायत के हलवाई टोला में जिस स्थल पर निर्माण कार्य के लिए भी चयनित किया गया है उसपर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण किया है। कंझरुआ पंचायत में दो स्थल निर्माण के लिए देखा गया। दोनों पर ही अतिक्रमण है। कुल मिलाकर अतिक्रमण के कारण आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य रुका हुआ है।

डुमरांव प्रखंड की अधिकांश पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान मात्र दो मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हुआ था। जबकि अधिकांश किराए पर ही चल रहे हैं। इसमें ना तो पीने योग्य पानी है ना ही शौचालय की व्यवस्था। अटांव पंचायत के पीड़िया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 118 का संचालन झोपड़ी में हो रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि झोपड़ी में केंद्र का संचालन होने से जीव-जंतु से बराबर खतरा बना रहता है। लोगों का मानना है कि आंगनबाड़ी भवन बन जाने से बच्चों को सुविधाएं मिलेंगी।

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए उपलब्ध रहेंगी सुविधाएं

 प्रखंड के मुगांव, अटांव पंचायत में निर्माण शुरू है। मनरेगा के पीओ सुनील कुमार ने बताया कि कुल 9 लाख की लागत से मॉडल भवन का निर्माण होना है। इसमें मनरेगा की ओर से 7 लाख 50 हजार और अन्य राशि आईसीडीएस की ओर से उपलब्ध होगी। मॉडल निर्मित केंद्र में बच्चों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसमें दीवारों पर चित्रकला के माध्यम से अल्फाबेट एवं वर्णमाला के अक्षरों को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया होगा। बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पानी रसोई घर जिसमें एलपीजी की सुविधा एवं शौचालय की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। केंद्र के निर्माण के लिए 4 डिसमिल भूमि का होना अतिआवश्यक है। पीओ ने कहा कि विभाग का निर्देश है कि जिस पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है या किराए के मकान में संचालित हो रहा है, उस पंचायत में सीओ से समन्वय स्थापित कर केंद्र का निर्माण तेजी के साथ कराएं।

सम्बंधित ख़बरें- नेनुआ नगर लाइन आहार के ऊपर पंचायत समिति सदस्य के द्वारा NREGA से कराया जा रहा चेक डैम का निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *