-गुलरिया मठिया के ग्रामीणों ने कहा; CM साहब जरा हमलोगों की तकलीफो को भी देखते
-आधा अधूरा हुआ है सड़क का कार्य, बीच मे बंद, चुनाव के दौरान प्रसाशन हुआ था सक्रिय
बक्सर (डुमरांव)| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा पर 15 फरवरी को बक्सर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर संभावित सड़क रूट को चकाचक किया जा रहा है, लेकिन क्षेत्र की दर्जनों जर्जर सड़कें कई सालों कोई आजादी के बाद से जस-की-तस बनी हुई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर सीएम रूट की सभी सड़कों को दिनों रात मिलकर दुरुस्त किया जा रहा है। सिमरी प्रखण्ड के ढकाईंच पंचायत स्थित गुलरिया मठिया गांव जहां आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं हुआ। पगडंडी के सहारे इस गांव का आवागमन आज भी होता है। बरसात के दिनों में यहां के लोग रास्ता के बगैर तिल-तिल कर जीवन जीने जो मजबूर है। बीमार लोगो को 2 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर खाट पर मुख्यमार्ग तक लाया जाता है। सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों के द्वारा शासन से लेकर प्रशासन तक के दरवाजे को खटखटाया गया है। लेकिन गुलरिया मठिया को सड़क अबतक नहीं मिला।
ग्रामीणों ने कहा कि सीएम साहब सिमरी आने वाले है। जरा हमलोगों की तकलीफो पर भी थोड़ा सा ध्यान आकृष्ट कर देते तो हमलोगों को सड़क नसीब हो जाता। सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा लोक सभा के चुनाव में भी विरोध किया था। जिसके बाद प्रशासनिक महकमे की नींद खुली। जिला प्रशासन के आदेश पर बीडीओ सीओ के अलावे अन्य अधिकारी इस गांव में पहुंचे। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था। एक पखावड़े के अंदर सड़क निमार्ण का कार्य शुरू हो जाएगा। आधा अधूरा सड़क के निर्माण में कार्य कर प्रशासन ने कोरम पूरा किया। कुछ भाग को छोड़ दिया गया है। हालांकि की सीओ के द्वारा सड़क निर्माण की दिशा में प्रयास किया गया था।
-मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुआ था टेंडर, अब भी कार्य अधूरा
इस गांव में सड़क निर्माण के लिए कुछ वर्ष पहले ही ग्रामीण कार्य विभाग के तहत टेंडर हो चुका है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 1.870 किलोमीटर तक सड़क का होना है। जिसका सीधा जुड़ाव एनएच922 से होगा। सड़क निर्माण का प्राक्कलन एक करोड़ चौबीस लाख सात सौ बहत्तर रुपया का है। लेकिन राशि जस का तस पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि सीएम के आगमन से हमलोगों को सड़क की उम्मीद जगी है।
सम्बंधित ख़बरें- उस्ताद बिस्मिल्लाह खान संगीत महाविद्यालय बक्सर बाईपास NH 319 A का मिलेगा सौगात
Leave a Reply