दो टुकड़ियों में बंटी टीम, एक मुख्य द्वार पर तैनात रहेगी, दूसरी करेगी गश्ती
बक्सर में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हाथों में है। मंगलवार को प्लांट में आयोजित समारोह में एसटीपीएल के अधिकारियों ने सीआईएसएफ कमांडेंट को प्रतीकात्मक चाबी सौंपकर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास शर्मा ने की। इस मौके पर सीआईएसएफ के डीआईजी कौशिक गंगौली भी मौजूद थे। समारोह की शुरुआत एसजेवीएन गीत और ध्वजारोहण से हुई।
सीईओ विकास शर्मा ने बताया कि सीआईएसएफ की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं। पहली टुकड़ी प्लांट के मुख्य द्वार और संवेदनशील स्थानों की निगरानी करेगी। दूसरी टुकड़ी प्लांट परिसर में गश्त करेगी। यह कदम राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए उठाया गया है।
सुरक्षा के लिए कठोर निगरानी का उपयोग
डीआईजी ने बताया कि साल 1956 से स्थापित केंद्रीय औद्योगिक बल अब तक अपना काम बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्लांट की सुरक्षा के लिए कठोर निगरानी और आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य वित्त अधिकारी नवीन झा, मानव संसाधन प्रमुख बलजीत सिंह, पुलक मुखोपाध्याय, सीआईएसएफ कमांडेंट मो. नैयर आजम खां और डिप्टी कमांडेंट रघुवेन्द्र सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एचआर के मितेश यादव ने किया।
यह भी पढ़ें: Cyber crime मामले में बक्सर के सोवा गाँव पहुंची तामिलनाडू पुलिस